Advertisement

मुजफ्फरपुर में व्यापारी की हत्या, अपहरण के बाद मांगी गई थी 1.5 करोड़ की फिरौती

दस दिन पहले पूर्व मेयर की एके-47 से हत्या के बाद व्यापारी का अपहरण और इसके बाद हत्या से मुजफ्फरपुर शहर में भय का माहौल व्याप्त है. जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है.

पूर्व मेयर के बाद व्यापारी की हत्या से मुजफ्फरपुर में भय का माहौल है पूर्व मेयर के बाद व्यापारी की हत्या से मुजफ्फरपुर में भय का माहौल है
रोहित कुमार सिंह/विवेक पाठक
  • पटना,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

बिहार की राजधानी पटना से 70 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर शहर 10 दिन पहले पूर्व मेयर समीर कुमार की अपराधियों द्वारा एके-47 से हुई हत्या से अब तक उबर भी नहीं पाया था कि मंगलवार को एक स्थानीय व्यापारी की हत्या ने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया.

जय प्रकाश नारायण नाम का अंडा व्यापारी पिछले 2 दिनों से लापता था. पूर्व में शराब का व्यवसाय करने वाले व्यापारी के परिवार वालों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी सोमवार को दी थी लेकिन पुराने एसएसपी हरप्रीत कौर के तबादले और नए एसएसपी मनोज कुमार के प्रभार संभालने के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं की.

Advertisement

आखिरकार, मंगलवार की सुबह परिवार वालों के द्वारा पुलिस पर दबाव बनाने के बाद व्यापारी की गुमशुदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसके कुछ ही घंटों बाद जय प्रकाश नारायण का शव करजा थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव से बरामद हुआ.

जानकार सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों ने 2 दिन पहले जय प्रकाश नारायण का अपहरण कर लिया था. जिसके एवज में डेढ़ करोड़ रुपये की मोटी फिरौती की मांग भी की गई थी. इससे पहले कि पुलिस इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई कर पाती, अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर जय प्रकाश नारायण के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मुजफ्फरपुर के नए एसएसपी मनोज कुमार ने इस पूरे मामले की जांच करने के लिए अतिरिक्त एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है.

Advertisement

व्यापारी की हत्या के बाद शहर में एक बार फिर से दहशत का माहौल है. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से मुजफ्फरपुर में कई अपराधिक घटनाएं घटी हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर का बालिका गृह कांड, पूर्व मेयर समीर कुमार की एके-47 से हत्या शामिल है.

फिलहाल व्यापारी के हत्याकांड में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement