Advertisement

बेटी के साथ मिलकर नए नोट का 'खेल' करता था ये बिजनेसमैन

नोटबंदी के बाद 27 लाख रुपये के नए नोटों की खेप बरामद होने के बाद एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. इस रैकेट में तीन लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने एक बड़े उद्योगपति की बेटी को भी पकड़ लिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर इसका खुलासा किया था.

आरोपी बिजनेसमैन संजय मलिक आरोपी बिजनेसमैन संजय मलिक
मुकेश कुमार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

नोटबंदी के बाद 27 लाख रुपये के नए नोटों की खेप बरामद होने के बाद एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. इस रैकेट में तीन लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने एक बड़े उद्योगपति की बेटी को भी पकड़ लिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर इसका खुलासा किया था.

खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनके नाम अजीत पाल सिंह, राजेंद्र सिंह और राजू बताए जा रहे हैं. तीनों लोग संजय मलिक नामक उद्योगपति के लिए काम करते थे. मिली जानकारी के अनुसार अजीत संजय का पड़ोसी, राजेंद्र संजय का नौकर और राजू उसका ड्राइवर है.

क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के रोहणी इलाके में होटल क्राउन प्लाजा में रेड करके वहां से संजय मलिक की बेटी को भी हिरासत में लिया है. डीयू में पढ़ने वाली संजय की बेटी भी 20 करोड़ रुपये के पुराने नोटों को नए नोटों में तब्दील कराने में जुटी थी. वह करीब 50 लाख रुपये की नई करेंसी अपने किसी खास जानकर को पहुंचा चुकी थी.

पकड़ में आए दो लोगों से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि ये पैसा उन्हें मुंबाई के अब्दु मुन्नई ने दिया था. पुलिस को शक है कि अब्दु मुन्नई आगे बैंक के लोगों से मिलकर पुराने नोटों को नए करने के खेल में लगा है. पीतमपुरा का रहने वाला संजय मलिक नकली दवाएं बनाने के आरोप में जेल जा चुका है. कई सफेदपोश का कालाधन सफेद करा चुका है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संजय मलिक का दिल्ली के पीतमपुरा में फ्लैट, फतेहपुरी और नेहरु प्लेस में दफ्तर, हिमाचल प्रदेश के बदी में दो फार्मा फैक्टी है. इसके साथ ही ओमान से गैरकानूनी तरीके से गोल्ड की खऱीद-फरोख्त में भी उसके जुड़े होने का शक है. नोटबंदी के बाद उसने अपने करीब 1 करोड़ रुपये भी एक्सचेंज करवा लिए हैं.

पुलिस को शक है कि इस मामले में मुंबई के कुछ बैंक मैनेजर की भी मिलीभगत है. संजय अपने पुराने नोटों को 30 से 40 प्रतिशत के भाव में आए दे रहा था. इसके बाद कम दाम पर बदले में नए नोट ले रहा था. फिलहाल इनकट टैक्स की टीम हिरासत में लिए गए तीनों लोग और संजय की बेटी से पूछताछ कर रही है. संजय की तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement