Advertisement

गाजियाबाद में व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम व्यापारी को मारी गोली, हालत नाजुक.

गाजियाबाद में व्यापारी की हत्या (फोटो- तनसीम) गाजियाबाद में व्यापारी की हत्या (फोटो- तनसीम)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

यूपी पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी अपराधिक वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यापारी को सरेआम गोली मार दी. व्यापारी की हालत नाजुक बताई जा रही है. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. अभी तक पुलिस उनका कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शख्स को उस वक्त गोली मारकर फरार हो गए जब वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. गोली लगते ही शख्स जमीन पर गिर गया. परिवार और आस-पास के लोगों ने जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनी तो आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने उस घायल शख्स को निजी अस्पताल में पहुंचाया. हालत बिगड़ने पर उसे एम्स रेफर कर दिया गया.

56 वर्षीय इरशाद अपने पांच बेटा और एक बेटी एवं पत्नी के साथ पिछले काफी समय से गाज़ियाबाद के रहिसपुर कविनगर थाना इलाके में रहते हैं. सोमवार को दोपहर इरशाद अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. उसी दौरान अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक हेलमेट पहने हुए आए और सीधे इरशाद पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली इरशाद के मुंह पर लगी जिसके बाद इरशाद वहीं जमीन पर गिर गया. जैसे ही गोली चलने की आवाज आसपास के लोगों और उसके परिजनों ने सुनी तो लोग मौके पर दौड़े लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे.

Advertisement

इसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इरशाद को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी हालत बिगड़ते देख उसे एम्स के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. जहां इरशाद की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. आशंका है कुछ समय पहले इरशाद के भाई की कुछ लोगों के द्वारा हत्या कर उसके शव को मसूरी इलाके में फेंक दिया गया था. इससे भी यह मामला जुड़ा हो सकता है.

फिलहाल हमलावरों की तलाश की जा रही है. जिनकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा. हालांकि इरशाद और उसके परिजन किसी से किसी तरह की कोई दुश्मनी होने की बात नहीं कह रहे हैं. बहरहाल मामले की स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इस मामले का खुलासा करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement