Advertisement

झारखंडः राज्य की राजधानी रांची बनी 'क्राइम कैपिटल'

झारखंड की राजधानी रांची क्राइम की राजधानी के रुप में जानी जाने लगी है. बीते 12 दिनों के भीतर रांची और आसपास के इलाकों में 7 हत्याएं हुई हैं. पुलिस टीम मामले का खुलासा होने का दावा तो करती है लेकिन हत्यारों को पकड़ना तो दूर पुलिस हत्या से जुड़े तथ्यों को भी सही तरीके से सामने नहीं रख पाती है. नतीजतन हत्यारे बेखौफ होकर कत्ल की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

रांची बनी 'क्राइम राजधानी' रांची बनी 'क्राइम राजधानी'
धरमबीर सिन्हा/राहुल सिंह
  • रांची,
  • 25 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची क्राइम की राजधानी के रुप में जानी जाने लगी है. बीते 12 दिनों के भीतर रांची और आसपास के इलाकों में 7 हत्याएं हुई हैं. पुलिस टीम मामले का खुलासा होने का दावा तो करती है लेकिन हत्यारों को पकड़ना तो दूर पुलिस हत्या से जुड़े तथ्यों को भी सही तरीके से सामने नहीं रख पाती है. नतीजतन हत्यारे बेखौफ होकर कत्ल की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

Advertisement

बूटी में छात्रा के साथ रेप और मर्डर की गुत्थी अब तक अनसुलझी है. घटना को बीते एक हफ्ते का समय हो चुका है और हत्यारे अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. हालांकि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है लेकिन नतीजा अभी तक सिफर है. पुलिस ने इस मामले में एक लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की है.

गौरतलब है कि हत्या के ज्यादातर मामले जमीन-जायदाद के विवाद से जुड़े हुए हैं. बताते चलें कि एक दोहरे हत्याकांड में आरोपी खुद पुलिस के पास सरेंडर करने पहुंचे थे. ये हत्याएं संपत्ति विवाद से जुड़ी हुई थी. रांची में आए दिन जमीन-जायदाद के विवाद में हत्या कर देना आम होता जा रहा है. हैरानी इस बात की है कि जमीनों की दलाली में कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement