टेंपो चालक की पिटाई से पसीजा भीड़ का दिल, आरोपी की कार पर बोला हमला

दिल्लीवालों को इतना गुस्सा क्यों आता है. ये सवाल एक बार फिर जेहन में तब कौंधने लगता है, जब रॉंग साइड से आ रही एक कार में एक टेंपो से हल्की टक्कर लग जाती है. आगबबूला कार चालक बाहर निकलता है और टेंपो चालक की हॉकी-डंडों से बेरहमी से जमकर पिटाई करने लगता है. तमाशबीन खड़ी भीड़ टेंपो चालक और उसके दोस्त की पिटाई बर्दाश्त नहीं कर पाती है और कार को ही क्षतिग्रस्त कर देती है.

Advertisement
गुस्साई भीड़ ने कार पर बोला हमला गुस्साई भीड़ ने कार पर बोला हमला

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

दिल्लीवालों को इतना गुस्सा क्यों आता है. ये सवाल एक बार फिर जेहन में तब कौंधने लगता है, जब रॉंग साइड से आ रही एक कार में एक टेंपो से हल्की टक्कर लग जाती है. आगबबूला कार चालक बाहर निकलता है और टेंपो चालक की हॉकी-डंडों से बेरहमी से जमकर पिटाई करने लगता है. तमाशबीन खड़ी भीड़ टेंपो चालक और उसके दोस्त की पिटाई बर्दाश्त नहीं कर पाती है और कार को ही क्षतिग्रस्त कर देती है.

Advertisement

रोडरेज का यह मामला दिल्ली के इन्द्रलोक इलाके का है. तस्वीरों में दिख रही इस कार की ये हालत एक्सीडेंट की वजह से नहीं हुई बल्कि ये कार लोगों के गुस्से का शिकार हुई है. चश्मदीदों की मानें तो कार सवार रॉंग साइड से रेडलाइट क्रॉस कर रहा था. उसी दौरान सीधी साइड से आ रहे एक टेंपो से कार में हल्की टक्कर लग जाती है.

आरोप है कि कार सवार दबंग ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर टेंपो चालक शिव और उसके साथी अमर को हॉकी-डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. टेंपो चालक और उसके साथी की बेतहाशा पिटाई होते देख तमाशबीन खड़ी भीड़ आगबबूला हो जाती है और वहां खड़े कुछ लोग कार पर हमला बोल देते हैं.

कार चालक पुलिस को वहां बुलाता है. पुलिस कार चालक और उसके दोस्तों को थाने ले आती है. घायल टेंपो चालक और उसके दोस्त को हिन्दूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी कार चालक और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement