Advertisement

गुड़गांवः पुलिस से भाग रहे बदमाशों ने की SHO को कार से कुचलने की कोशिश

साइबर सिटी गुड़गांव में पुलिस से भाग रहे कार सवार बदमाशों ने नाकेबंदी पर खड़े एसएचओ को कुचलकर मारने की कोशिश की. हालांकि एसएचओ तो बाल-बाल बच गए लेकिन तीन अन्य लोग टक्कर लगने से घायल हो गए.

SHO को जान से मारने की कोशिश (सांकेतिक तस्वीर) SHO को जान से मारने की कोशिश (सांकेतिक तस्वीर)
अनुज मिश्रा
  • गुड़गांव,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

साइबर सिटी गुड़गांव में पुलिस से भाग रहे कार सवार बदमाशों ने नाकेबंदी पर खड़े एसएचओ को कुचलकर मारने की कोशिश की. हालांकि एसएचओ तो बाल-बाल बच गए लेकिन तीन अन्य लोग टक्कर लगने से घायल हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, गुड़गांव के एमजी रोड पर पुलिस नाकेबंदी कर दिल्ली नंबर की एक स्कार्पियो में सवार बदमाशों को पकड़ने की तैयारी में थी. जैसी ही काले शीशे वाली स्कार्पियो को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, बदमाश गाड़ी के सामने खड़े एसएचओ समेत 4 लोगों को टक्कर मारते हुए तेजी से फरार हो गए.

Advertisement

इस टक्कर में सेक्टर-29 थाने में तैनात एसएचओ तो बाल-बाल बच गए लेकिन तीन अन्य लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. बेखौफ बदमाशों की इस हरकत से एक पल के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई. घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

नाकेबंदी के लिए लगे बैरीकेट तोड़ फरार हुए कार सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त कर रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जल्द बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजने की बात कह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement