Advertisement

दिल्लीः अब पार्किंग में भी सेफ नहीं है आपकी कार

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के बुलंद हौसले पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. इस बार बदमाशों ने खुलेआम दिल्ली में एक कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

दिल्ली के मयूर विहार मॉल की घटना दिल्ली के मयूर विहार मॉल की घटना
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के बुलंद हौसले पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. इस बार बदमाशों ने खुलेआम दिल्ली में एक कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश पार्किंग में कार से आते हैं और एक कार पर हाथ साफ कर उसे लेकर फरार हो जाते हैं. फिलहाल पुलिस तफ्तीश की बात कहते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

घटना दिल्ली के मयूर विहार इलाके की है. कार मालिक भावना खरीददारी के लिए मयूर विहार के स्टार सिटी सेंटर मॉल पहुंचती हैं. वह अपनी स्कार्पियो कार पार्किंग में खड़ी कर मॉल के अंदर चली जाती हैं. कुछ देर बाद भावना की कार के पास एक गाड़ी आकर रूकती है.

गाड़ी सवार कुछ लोग वहां उतरते हैं, जिसके बाद गाड़ी वहां से चली जाती है. गाड़ी में से उतरे लोग भावना की कार की ओर आगे बढ़ते हैं. कार के पास पहुंचते ही वह लोग कार का लॉक खोलने की कोशिश करते हैं. लॉक खोलने में कामयाब होते ही बदमाश गाड़ी लेकर वहां से फरार हो जाते हैं.

बता दें कि कार चोरी की यह पूरी वारदात पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कार की मालिक भावना जब मॉल से बाहर निकलती हैं, तब पार्किंग में अपनी कार को न खड़ा देख उन्हें कुछ शक होता हैं. जिसके बाद भावना मॉल स्टॉफ को इस बारे में इत्तला करती हैं.

Advertisement

मॉल स्टॉफ के सीसीटीवी खंगालने पर उन्हें कार चोरी की घटना के बारे में पता चलता हैं. जिसके बाद पुलिस को इस कार चोरी की वारदात की सूचना दी जाती है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश करते हुए कार चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement