Advertisement

सहारनपुर: चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज, मृतक के परिजनों का पोस्टमार्टम से इंकार

यूपी के सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन की संदिग्ध हालत में हुई मौत मामले में परिजनों ने केस दर्ज कराया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का केस दर्ज किया है.

सहारनपुर में एस घटना के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद हैं (सभी फोटो- एम. शौकीन) सहारनपुर में एस घटना के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद हैं (सभी फोटो- एम. शौकीन)
मुकेश कुमार
  • सहारनपुर,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

यूपी के सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन की संदिग्ध हालत में हुई मौत मामले में परिजनों ने केस दर्ज कराया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का केस दर्ज किया है. मृतक सचिन के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालात तनावपूर्ण है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को महाराणा प्रताप जयंती के दौरान सचिन वालिया की गोली लगने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने शेर सिंह राणा, नगेन्द्र राणा, कान्हा राणा और उपदेश राणा के खिलाफ कोतवाली देहात में नामजद शिकायत दर्ज कराई है. मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. भारी पुलिस बल तैनात है.

आरोप है कि रामनगर के पास महाराणा प्रताप भवन तक शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने सचिन वालिया की गोली मारकर हत्या कर दी. एडीजी ने बताया कि यह पूरा मामला संदिग्ध है. इसकी जांच की जा रही है. जिला प्रशासन ने तनाव की स्थिति को देखते हुए सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, क्षत्रिय समाज ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सहारनपुर के रामनगर में शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी. पहले इस पर प्रशासन का रवैया टालने वाला रहा, लेकिन बाद में मंगलवार को जिला प्रशासन ने 150 लोगों के साथ शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह से शोभा यात्रा की तैयारी हो रही थी. शोभा यात्रा रामनगर के पास महाराणा प्रताप भवन तक पहुंची. उसी वक्त भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया का भाई सचिन भवन के सामने से गुजर रहा था. अचानक किसी ने उस पर गोली चला दी. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना से पूरे इलाके में एक बार फिर जातीय तनाव पैदा हो गया. जिला अस्पताल में भीम आर्मी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जमा हो गए. वहां जमकर हंगामा हुआ. सहारनपुर के जिलाधिकारी पी.के. पांडे और एसएसपी बबलू कुमार जब जिला अस्पताल पहुंचे तो कमल वालिया की उनके साथ नोक झोंक भी हुई. इसके बाद दोनों अधिकारी वहां से चले गए.

बताते चलें कि पिछले साल भी महाराणा प्रताप जयंती की शोभा यात्रा के दौरान रामनगर में जातीय हिंसा भड़क उठी थी. इसमें 5 मई से लेकर 23 मई 2017 तक करीब 40 मुकदमे दर्ज किए गए थे. कमल वालिया भी जेल में बंद थे, जो जमानत पर छूटकर बाहर आया है. इस मामले में भीम आर्मी के चंद्रशेखर के खिलाफ भी केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement