Advertisement

बिहार: विधायक पर मारपीट का आरोप, केस दर्ज

बिहार के गोपालपुर क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन पर एक वाहन चालक ने लाठी-डंडे से पिटाई करने का आरोप लगाया है. इस मामले में चालक ने बरारी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.

विधायक नरेंद्र कुमार नीरज विधायक नरेंद्र कुमार नीरज
मुकेश कुमार/IANS
  • भागलपुर,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

बिहार के गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन पर एक वाहन चालक ने लाठी-डंडे से पिटाई करने का आरोप लगाया है. इस मामले में चालक ने बरारी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक, कटहलबाड़ी गांव निवासी रामचंद्र कुमार वैन चलाने का काम करता है. मंगलवार शाम सड़क जाम रहने के कारण रामचंद्र अपनी गाड़ी बरारी हाई स्कूल के पास सड़क के किनारे खड़ी कर दी थी. इसी दौरान विधायक गोपाल मंडल वहां से गुजर रहे थे.

आरोप है कि रास्ते में जाम के कारण विधायक भड़क उठे. उन्होंने अपने अंगरक्षकों के साथ रामचंद्र की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया. उसको इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना प्रभारी के.के अकेला ने बुधवार को बताया कि घायल चालक के बयान पर विधायक और उनके दो अंगरक्षकों के खिलाफ मारपीट की एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जदयु मंडल को पहले ही पार्टी से निलंबित कर चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement