Advertisement

यूपीः बैंक के बाहर खड़ी कैशवैन से उड़ाई एक करोड़ से ज्यादा की रकम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैंक के बाहर खड़ी कैशवैन से 1 करोड़ 10 लाख रुपये लूट लिए गए. बताया जा रहा है कि यह रकम 500 और 1000 नोटों में थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैंक के बाहर खड़ी कैशवैन से 1 करोड़ 10 लाख रुपये लूट लिए गए. बताया जा रहा है कि यह रकम 500 और 1000 नोटों में थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

लूट की यह वारदात लखनऊ के महानगर थाना इलाके की है. जहां बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर कैशवैन पहुंची थी. वैन का गार्ड बैंक की तरफ जाने लगा. इसी दौरान दो लोग गाड़ी से कैश का बॉक्स लेकर फरार होते दिखाई दिए. उन्हें भागते देख लोगों ने शोर मचाया.

Advertisement

जिसके बाद गार्ड ने बाइक पर भाग रहे दो लोगों का पीछा भी किया लेकिन दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. गार्ड इंदर के मुताबिक बॉक्स में और करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये की रकम थी, जो 500 और 1000 के नोट थे.

गार्ड ने बताया कि वे लोग विभुतिखंड शाखा से निकलने के बाद महानगर शाखा पहुंचे थे. घटना के बाद लखनऊ पुलिस भी हरकत में आ गई और वाहनों की चेकिंग की गई लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. पुलिस बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement