Advertisement

दिल्लीः कैश लेकर जाने वालों को निशाना बनाता था ये गैंग

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो केवल नकदी लेकर चलने वाले लोगों को अपना शिकार बनाता था. पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग पिछले 3 महीने से दिल्ली में सक्रीय था.

पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो केवल नकदी लेकर चलने वाले लोगों को अपना शिकार बनाता था. पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग पिछले 3 महीने से दिल्ली में सक्रीय था.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देओ ने जानकारी देते हुए बताया इस गिरोह का एक सदस्य जीतू पुरानी दिल्ली इलाके में सर्वे करके कन्हाई को बताता था कि टारगेट कौन है. जीतू से मिली जानकारी के बाद कन्हाई गिरोह के दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई को अंजाम देता था.

Advertisement

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देओ के मुताबिक खास बात यह है कि यह गिरोह अपने शिकार को तब टारगेट बनाता था, जब वे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पहुंच जाते थे. हर बार इस गैंग के बदमाश वारदात के लिए अलग-अलग इलाकों को चुनते थे ताकि पुलिस इन तक न पहुंच सके.

पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करके कैश और हथियार बरामद किए हैं. इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच ने 5 मामलों को सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल, पुलिस इस गिरोह के दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement