Advertisement

दिल्ली: बदमाशों ने की कैश वैन लूटने की कोशिश, गार्ड ने सिर में मारी गोली

राजधानी दिल्ली में एक कैश वैन को लूटने की कोशिश के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली गोली बदमाश के सिर में जा लगी और बदमाश की मौत हो गई. वहीं दूसरी खबर में दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल पिछले 3 दिन से लापता हैं. उनकी कार कोंडली नहर के पास से बरामद हुई है. परिजनों ने मामले में अपरहण की आशंका जताई है.

दो बदमाशों ने गाड़ी रोककर कैश लूटने की कोशिश की. दो बदमाशों ने गाड़ी रोककर कैश लूटने की कोशिश की.
पुनीत शर्मा/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब कैश ले जा रही वैन को बदमाशों ने लूटने की कोशिश की. कैश वैन में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड बदमाशों से भिड़ गया और उसने बदमाशों पर गोली चला दी. गोली सीधे एक बदमाश के सिर में जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.

Advertisement

ये पूरी घटना प्रहलादपुर थाने के सामने की है. बताया जा रहा है कि बदरपुर से एमसीडी के कैश कलेक्शन की वैन टाटा सूमो गाड़ी में कैश लेकर बसंतकुंज स्थित ऑफिस ले जा रहे थे. उसी दौरान प्रहलादपुर थाने के सामने दो बदमाशों ने गाड़ी रोककर कैश लूटने की कोशिश. इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड बदमाशों से भिड़ गया और उसने गोली चला दी.

हालांकि, अब तक मरने वाले बदमाश की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये दूसरे बदमाश का सुराग लगाने में जुटी हुई है. इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है और बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है.  

दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल हुआ लापता, नहर के पास मिली कार

Advertisement

वहीं, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात धर्मवीर शर्मा पिछले 3 दिन से लापता हैं. जिस कार से वह लापता होने से पहले घर से निकले थे, वह कोंडली नहर के पास से बरामद हुई है. धर्मवीर के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि धर्मवीर की अपरहण किया गया है.

सेकेंड बटालियन में तैनात 50 वर्षीय धर्मवीर शर्मा परिवार के साथ कोंडली इलाके में रहते हैं. उनके घर में पोता हुआ है. 9 मई को घर में पार्टी की तैयारियां जोरों से चल रही थी. मंगलवार रात करीब 11:30 बजे किसी काम के लिए जाने का बोलकर धर्मवीर घर से अपनी कार से निकले थे, लेकिन सुबह तक वह नहीं लौटे. दूसरे दिन उन्हें कॉल किया गया तो फोन नहीं उठाया. तब  परिजनों ने सेकेंड बटालियन से पता किया तो पता चला कि वे ड्यूटी पर ही नहीं पहुंचे.

हेड कांस्टेबल धर्मवीर शर्मा

इस बीच गुरुवार तड़के धर्मवीर की कार कोंडली नहर किनारे मिलने की जानकरी घरवाले को  मिली. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो कार लावारिस हालत में खड़ी थी, लेकिन धर्मवीर का कोई पता नहीं था. पर‍िजनों ने मामले की शिकायत न्यू अशोक नगर थाना पुलिस में की है, जिसके बाद पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है.

Advertisement

हालांकि अब तक पुलिस को धर्मवीर का सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों का आरोप है कि कुछ साल पहले उनके किराएदार ने उनके मकान पर कब्जा कर उसपर करीब 2 करोड़ 75 लाख का लोन ले लिया था. यह मामला कोर्ट में चल रहा है. इस मामले को लेकर धर्मवीर पर गाजियाबाद में जानलेवा हमला हुआ था. परिजनों का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने धर्मवीर का किडनैप किया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement