Advertisement

वीरेंद्र देव दीक्षित पर सीबीआई ने 5 लाख का इनाम किया घोषित

देश के कई शहरों में अध्यात्म की शिक्षा देने के नाम पर महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार और शारीरिक शोषण करने के आरोपों से घिरा ढोंगी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के लिए पहेली बन गया है.

फरार बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित फरार बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

देश के कई शहरों में अध्यात्म की शिक्षा देने के नाम पर महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार और शारीरिक शोषण करने के आरोपों से घिरा ढोंगी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के लिए पहेली बन गया है.

सीबीआई ने वीरेंद्र देव दीक्षित पर 5 लाख का इनाम घोषित किया है, साथ में सीबीआई का कहना है कि जो भी उसकी जानकारी देगा उसकी पहचान हमेशा गुप्त रखी जाएगी. इसके पहले  26 मार्च 2018 को एक सूचना के आधार पर वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ नेपाल में भी एक ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. 21 फरवरी को उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.

Advertisement

हाईकोर्ट के एक ऑर्डर पर 20 दिसंबर को एसआईटी बनाई गई थी. इसके पहले दिल्ली पुलिस ने 19 जनवरी 2017, 12 नवंबर 2017 और 19 दिसंबर 2017 को एफआईआर दर्ज की थी. कोर्ट के ऑर्डर पर 3 जनवरी 2018 को सीबीआई ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी.

लेकिन पुलिस और सीबीआई की तमाम कोशिशों के बावजूद वीरेंद्र देव का कोई पता नहीं लगा. देश भर में जहां-जहां इसके आश्रम हैं, सभी जगहों पर टीम भेजी गई, नोटिस चिपकाए गए है लेकिन वीरेंद्र देव का कोई सुराग नहीं मिला.

आरोप है कि वीरेंद्र देव दीक्षित विश्वविद्यालय के नाम पर अय्याशी के आश्रम चलाता था. जहां लड़कियों को जबरन बंधक बनाकर रखा जाता था और बाबा उनका यौन शोषण करता था. पीड़ित परिवारों के कई दिन के हंगामे के बाद इस मामले की जांच दिल्ली हाइकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement