Advertisement

CBI जांच के बावजूद नहीं थम रहा जनाक्रोश, स्वास्थ्य मंत्री बोले- BJP कर रही राजनीति

बीजेपी नेताओं ने गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस में जहां पुलिस पर तीखे हमले किए, वहीं सरकार को भी जमकर कोसा. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए सीएम से इस्तीफा भी मांगा.

CBI जांच के बावजूद नहीं थम रहा लोगों का गुस्सा, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन CBI जांच के बावजूद नहीं थम रहा लोगों का गुस्सा, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन
राहुल सिंह
  • शिमला,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस की सीबीआई जांच के आदेश के बावजूद लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी शिमला में एक बार फिर प्रदर्शन कर रहे लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा. गुस्साई भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने सचिवालय के बाहर दोनों ओर बैरिकेड्स लगाए थे. इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस को पैसे दिखाकर नारेबाजी करते हुए गेट खोलने को कहने लगे.

Advertisement

गुरुवार को जब लोग प्रदर्शनस्थल पर पहुंचे तो दोनों ओर से बैरिकेड्स देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. इस केस के एक आरोपी की लॉकअप में हत्या के बाद से लोग भड़के हुए हैं. गुड़िया केस में पुलिस अधिकारियों पर रिश्वत के आरोप लग रहे हैं. इसी वजह से लोगों ने बैरिकेड्स खोलने के लिए पुलिस को खुलेआम रिश्वत की पेशकश की.

दोषियों को फांसी की सजा की मांग

गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस की आग में पूरा प्रदेश झुलस रहा है. हर जिले से गुड़िया के कातिलों के लिए फांसी की सजा की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया पर लगातार गुड़िया को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. वहीं प्रदेश सरकार भी जनता के गुस्से से अछूता नहीं है. लोगों के अंदर इस केस में सरकार की हीलाहवाली को लेकर काफी आक्रोश है.

Advertisement

बीजेपी ने साधा राज्य सरकार पर निशाना

बुद्धिजीवियों की मानें तो यह मामला मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कुर्सी हिलाने में बड़ा कारण साबित होगा. बीजेपी इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है. इसके लिए बीजेपी की प्रदेश इकाई वीरभद्र सरकार के खिलाफ लगातार सभी जिलों में प्रदर्शन कर रही है. आरोप है कि पुलिस गुनाहगारों के प्रभाव में आकर उन्हें बचाने की पुरजोर कोशिश कर रही है.

सड़कों पर उतरे बीजेपी के वरिष्ठ नेता

बीजेपी ने गुरुवार को विक्ट्री टनल के पास चक्काजाम किया. विधायक सुरेश भारद्वाज समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने जाम लगाया. बीजेपी नेताओं ने गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस में जहां पुलिस पर तीखे हमले किए, वहीं सरकार को भी जमकर कोसा. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए सीएम से इस्तीफा भी मांगा.

राज्यपाल ने सीएम से मांगी जानकारी

गुरुवार को इस मामले में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मिलने के लिए बुलाया. राज्यपाल ने सीएम से केस से जुड़ी जानकारी मांगी. राज्यपाल ने जनाक्रोश को देखते हुए इस मामले पर मुख्यमंत्री को निष्पक्षता के साथ शीघ्र उचित कार्रवाई के लिए कहा. राज्यपाल ने कहा कि गुड़िया प्रकरण से प्रदेश शर्मसार हुआ है.

Advertisement

राज्यपाल बोले- दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा

राज्यपाल ने कहा, मासूम के साथ इस तरह की हैवानियत से बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नशे की आदत के चलते युवाओं की बुद्धि भ्रमित हो रही है. राज्यपाल ने प्रदेश के युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है. वहीं राज्यपाल ने पुलिस महानिदेशक सुमेश गोयल को भी तलब कर उनसे घटनाक्रम और पुलिस जांच से संबंधित विस्तृत जानकारी ली.

चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

बताते चलें कि गुरुवार को चारों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आधिकारिक तौर पर कोई भी पुलिस अफसर इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है. हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अब मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने इस केस से जुड़ी सभी जांचें बंद कर दी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआई अधिकारी शुक्रवार से केस की जांच शुरू कर सकते हैं. शुरूआती जांच कर रही एसआईटी ही सीबीआई को केस से संबंधित दस्तावेज मुहैया करवाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने BJP पर लगाया राजनीति करने का आरोप

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बीजेपी पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया. ठाकुर ने कहा, कोटखाई गुड़िया मामले में भाजपा राजनीति कर गुड़िया की आत्मा की शांति को ठेस पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस केस को वीरभद्र सरकार की खाई कहे जाने पर उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता कांग्रेस का साथ देते हुए दोबारा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में पार्टी को सत्ता सौंपेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement