Advertisement

गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस में सीबीआई का जांच से इंकार

राजस्थान के चर्चित आनंदपाल एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने जांच करने से इनकार कर दिया है. जोधपुर हाईकोर्ट में आनंदपाल की पत्नी राजकंवर की ओर से दायर एक याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट को यह जानकारी दी. सूबे की सरकार ने आनंदपाल एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा केंद्र से की थी.

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह
मुकेश कुमार
  • जयपुर,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

राजस्थान के चर्चित आनंदपाल एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने जांच करने से इनकार कर दिया है. जोधपुर हाईकोर्ट में आनंदपाल की पत्नी राजकंवर की ओर से दायर एक याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट को यह जानकारी दी. सूबे की सरकार ने आनंदपाल एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा केंद्र से की थी.

सीबीआई के वकील डॉ. सचिन आचार्य ने कोर्ट को बताया कि दोनों ही मामले सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार जांच योग्य नहीं पाए गए. सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं कि रेयरेस्ट मामलों की जांच ही सीबीआई को दी जानी चाहिए. सीबीआईसे जांच कराने के मामले में दखल से हाई कोर्ट ने साफ इनकार कर दिया है.

Advertisement

बताते चलें कि करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह को इसी साल जून में पुलिस ने मार गिराया था. राजस्थान के सालासर में एनकाउंटर के दौरान उसे मार गिराया गया था. मुठभेड़ के दौरान आनंदपाल और उसके दो साथियों ने AK-47 समेत अन्य हथियारों से पुलिस पर करीब 100 राउंड फायर किए थे.

इस एनकाउंटर में आनंदपाल को 6 गोलियां लगीं. पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्हें आनंदपाल के साथियों ने ही बताया था कि वह सालासर में छुपा हुआ है. दरअसल एसओजी ने आनंदपाल के दो भाइयों देवेंद्र उर्फ गुट्‌टू और विक्की को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया था. पिछले डेढ़ महीने से एसओजी के आईजी हरियाणा में डेरा डाले हुए थे.

आनंदपाल के भाइयों से पूछताछ में पता चला कि आनंदपाल सालासर में श्रवण सिंह नामक शख्स के घर में छिपा हुआ है. खबर पुख्ता होने के बाद एसओजी ने घेराबंदी कर आनंदपाल को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने घर की छत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. एसओजी ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें वह मारा गया.

Advertisement

इस एनकाउंटर के बाद राजस्थान में बवाल हो गया था. आनंदपाल के घरवालों और चाहने वालों का कहना था कि उसका एनकाउंटर फर्जी था. उसे सरेंडर करवाने के बाद मारा गया. आनंदपाल की मां और उसकी बेटी इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. भारी दबाव के बीच राजस्थान सरकार को सीबीआई जांच की सिफारिश करनी पड़ी.

बताते चलें कि आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले लोग उसे रॉबिनहुड मानते हैं. जबकि पुलिस रिक़ॉर्ड में वो इतना कुख्यात गैंगस्टर था कि अदालत को भी एक नहीं 6 बार उसे भगोड़ा घोषित करना पड़ा. एनकाउंटर से करीब डेढ़ साल पहले वो कैद से फरार हो गया था. उसकी तलाश में हजारों पुलिवाले दिन-रात लगे हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement