Advertisement

रेप मामले में दाती महाराज पर कसा शिकंजा, CBI ने दर्ज की FIR

दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने रेप मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. दाती महाराज की एक शिष्या ने उन पर रेप का गंभीर आरोप लगाया था.

दाती महाराज  (फाइल फोटो) दाती महाराज (फाइल फोटो)
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

रेप केस में जांच का सामना कर रहे दाती महाराज पर सीबीआई ने आखिरकार एफआईआर दर्ज कर लिया है. सीबीआई ने  दाती महाराज और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. दाती महाराज दक्षिण दिल्ली में एक मंदिर का संचालन करता है.

सूत्रों के मुताबिक दाती महाराज पर रेप और अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. दाती महाराज के खिलाफ दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने इस केस की जांच अपने हाथों में ली थी. दाती महाराज की एक शिष्या ने उन पर रेप का आरोप लगाया था. शिष्या का आरोप है कि दाती महाराज ने दिल्ली और राजस्थान स्थित अपने आश्रम में दुष्कर्म को अंजाम दिया था. 22 जून पुलिस ने दाती महाराज उर्फ दाती मदनलाल से पूछताछ की थी.

इससे अपने दाती महाराज दावा करता रहा है कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट से पीड़िता ने केस को सीबीआई को सौंपने की मांग की थी. इस केस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा था कि दिल्ली पुलिस जिस तरह से मामले की जांच कर रही है उससे जांच प्रक्रिया पर सवाल उठता है. अदालत ने ये टिप्पणी कर केस को सीबीआई को सौंपने की अनुमति दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement