Advertisement

GST: फर्जी इनवोइस जारी करने पर दो गिरफ्तार, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

सेंट्रल जीएसटी दिल्ली नॉर्थ कमिश्नरेट ने माल और सेवाओं की वास्तविक आपूर्ति के बिना फर्जी इनवोइस जारी करने के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:28 AM IST

सेंट्रल जीएसटी दिल्ली नॉर्थ कमिश्नरेट ने माल और सेवाओं की वास्तविक आपूर्ति के बिना फर्जी इनवोइस जारी करने के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) नई दिल्ली ने गिरफ्तार आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

घूस लेते पकड़े थे जीएसटी अधिकारी

Advertisement

इससे पहले हाल ही में जीएसटी कार्यालय में नियुक्त दो अधीक्षकों को घूस लेते हुए महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया था. दोनों अधीक्षक एक व्यक्ति से 1 लाख रुपए घूस ले रहे थे तभी सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया.

जीएसटी विभाग में तैनात दोनों अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में टैक्स से उसे बचाने के लिए 3 लाख रुपए घूस की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement