Advertisement

छत्तीसगढ़ः बीजापुर में मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर

Naxalite security force encounter भैरमगढ़ थाने के माड़ क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सुरक्षा बल गश्त पर थे. तभी उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं.

सुरक्षा बल अभी भी इलाके में गश्त कर रहे हैं (फाइल फोटो) सुरक्षा बल अभी भी इलाके में गश्त कर रहे हैं (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर
  • बीजापुर,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 10 नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षाबलों ने मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ काफी देर तक चलती रही. पूरा इलाका गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा. जब एनकाउंटर रुका तो सुरक्षाबलों ने इलाके की तलाशी ली. तब वहां से मारे गए नक्सलियों के शव बरामद हुए.

Advertisement

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भैरमगढ़ थाने के माड़ क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सुरक्षा बल गश्त पर थे. तभी उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं. जिनके शव बरामद कर लिए गए है. साथ ही वहां से 11 हथियार भी बरामद हुए हैं. अभी मरने वाले संख्या बढ़ भी सकती है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस को इंद्रावती नदी के आस-पास नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम वहां गश्त करने गई थी. जिसके बाद गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement