Advertisement

नक्सली बरसा रहे थे गोलियां, मौत सामने देख कैमरामैन ने बनाया इमोशनल वीडियो

असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा जंगल में फंसे हुए थे. वो जमीन पर लेटे थे. तभी उन्होंने अपने मोबाइल से ये वीडियो रिकॉर्ड किया. हालात कितने विकट थे, वो वीडियो में कैमरा असिस्टेंट की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.

इस हमले के दौरान कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा ने यह वीडियो बनाया था (फोटो- आज तक) इस हमले के दौरान कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा ने यह वीडियो बनाया था (फोटो- आज तक)
परवेज़ सागर
  • दंतेवाड़ा,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हमले में शहीद हुए डीडी न्यूज़ के कैमरामैन के असिस्टेंट ने रिकॉर्ड किया है. डीडी न्यूज़ के असिस्टेंट कैमरामैन जब ये वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, ठीक उसी वक्त जंगल में नक्सली मौत का खूनी खेल खेल रहे थे. वीडियो रिकॉर्ड करते समय उऩ्हें बार बार लग रहा था कि जान अब गई कि तब गई. ये वीडियो होश उड़े देने वाला है.

Advertisement

नक्सल प्रभावित इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन की मीडिया कवरेज के लिए डीडी न्यूज की टीम दंतेवाड़ा गई थी. दंतेवाड़ा का घना जंगल था. नक्सलियों की बंदूकें गोलियां बरसां रही थीं. डीडी न्यूज़ के कैमरामैन अच्युतानंद साहू शहीद हो चुके थे. एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल भी शहीद हो चुके थे. सामने थे 200 नक्सली. और सुरक्षाकर्मी महज़ 6 -7. वो मंजर न सिर्फ हैरान करने वाला था, बल्कि डर भर देने वाला था.

उसी दौरान असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा वहां फंसे हुए थे. वो जमीन पर लेटे थे. तभी उन्होंने अपने मोबाइल से ये वीडियो रिकॉर्ड किया. हालात कितने विकट थे, वो वीडियो में कैमरा असिस्टेंट की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियो देखकर महसूस किया जा सकता है कि नक्सलियों की बंदूकों से निकलता हुआ बारूद सुरक्षाकर्मियों को शहीद कर देने पर तुला था.

Advertisement

असिस्टेंट कैमरामैन किसी तरह जमीन में घिसटते हुए झाड़ियों की आड़ में खुद को छिपाए हुए थे. वो प्यास से व्याकुल थे. जो माहौल था, उससे देखते हुए असिस्टेंट कैमरामैन को कहीं से नहीं लग रहा था कि वो बच सकते हैं. क्योंकि वो देख रहे थे आधुनिक हथियारों से लैस खुंखार आतंकियों का जत्था.

ये वीडियो असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा ने इसीलिए शूट किया था, क्योंकि उन्हें लगा था कि अब वो नहीं बचेंगे, उन्होंने बताया कि उस वक्त का माहौल क्या था. सामने मौत देखने के बाद वो बता रहे थे कि वो अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं. एकाएक हुए इस भयानक हमले ने दंतेवाड़ा को हिलाकर रख दिया था.

इस दौरान बुधवार को सुरक्षा बल के एक और जवान ने दम तोड़ दिया. अब इस हमले में मारे गए लोगों की कुल संख्या चार हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement