Advertisement

कत्ल के बाद ली सेल्फी, फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट करना चाहता था कातिल

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक शातिर चोर ने एक सब्जी विक्रेता को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने कत्ल के बाद मौके पर एक सेल्फी भी ली, जिसे वो अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट करना चाहता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी जीवन यादव ने यह सेल्फी हत्या के तुरंत बाद ली थी आरोपी जीवन यादव ने यह सेल्फी हत्या के तुरंत बाद ली थी
परवेज़ सागर
  • रायगढ़,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक शातिर चोर ने एक सब्जी विक्रेता को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने कत्ल के बाद मौके पर एक सेल्फी भी ली, जिसे वो अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट करना चाहता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दिल दहला देने वाली यह वारदात रायगढ़ शहर की है. जहां नीलेश सब्जी की दुकान चलाता था. बीती 21 मई की रात एक चोर नीलेश की दुकान में चोरी की नियत से घुस आया. नीलेश दुकान में ही सो रहा था, चोर की आहट से उसकी नींद खुल गई. इस दौरान चोर के साथ नीलेश की हाथापाई होने लगी.

इसी दौरान चोर ने तेजधार हथियार से नीलेश पर हमला कर दिया. उसने एक बाद एक नीलेश पर कई वार किए और बड़ी ही बेदर्दी से नीलेश की हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को नीलेश का शव बरामद करने के साथ ही आरोपी चोर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चोर नीलेश के घर में ही छिपा हुआ था. चोर की पहचान जीवन यादव के रूप में हुई है. पकड़े जाने पर आरोपी जीवन ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी जीवन का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया.

Advertisement

पुलिस को पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने नीलेश की हत्या करने के बाद मौके पर ही सेल्फी ली थी. जिसे वह बाद में फेसबुक पर पोस्ट करना चाहता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement