Advertisement

छत्तीसगढ़ः स्कूल बस से भिड़ी मंत्रालय की बस, 2 बच्चों समेत 3 की मौत

अटल नगर में एक मंत्रालय की बस और स्कूल बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसकी वजह से स्कूल बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बस में आगे की तरफ बैठे 2 बच्चों को गहरी चोट लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे को लेकर अभिभावकों में रोष बना हुआ है (फाइल फोटो) हादसे को लेकर अभिभावकों में रोष बना हुआ है (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर
  • रायपुर,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक सरकारी सीटी बस और सेंट्रल स्कूल की बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कई बच्चों के घायल हो जाने की ख़बर भी है.

यह हादसा नया रायपुर के अटल नगर में हुआ. दरअसल, गुरुवार को छुट्टी के बाद सेंट्रल स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल से निकली थी. बस रायपुर की ओर जा रही थी. तभी अटल नगर में एक मंत्रालय की बस और स्कूल बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई.

Advertisement

जिसकी वजह से स्कूल बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बस में आगे की तरफ बैठे 2 बच्चों को गहरी चोट लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही गेट पर खड़े बस के कंडक्टर ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया.

जहां ये खौफनाक हादसा हुआ, वहां सड़क पर मोड़ था. इसी वजह से दोनों बसों के चालक एक दूसरे को देख नहीं पाए. तेज रफ्तार होने की वजह से दोनों बसें भिड़ गईं. सीटी बस में बैठे लोग तो सुरक्षित बच गए लेकिन स्कूल बस में सवार बच्चों को काफी चोट आई हैं.

घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे से स्कूली बच्चों के अभिभावकों में खासा रोष है. हादसे के बाद पुलिस के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. मृतक के बच्चों के घरों में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement