Advertisement

चेन लूटरों के हौंसले बुलंद, पीछा करने पर दो युवकों को मार दी गोली

चेन स्नेचर अपना मकसद पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में, जहां एक डॉक्टर को इन बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया. पुलिस इस मामले में लिखा पढ़ी कर ही रही थी कि लोनी में चेन स्नेचिंग गिरोह ने अपना कमाल दिखा दिया और पीछा करने पर दो लड़कों को गोली मार दी.

पुलिस दोनों मामलों में आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस दोनों मामलों में आरोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • गाजियाबाद,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

चेन स्नेचर अपना मकसद पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में, जहां एक डॉक्टर को इन बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया. पुलिस इस मामले में लिखा पढ़ी कर ही रही थी कि लोनी में चेन स्नेचिंग गिरोह ने अपना कमाल दिखा दिया और पीछा करने पर दो लड़कों को गोली मार दी.

Advertisement

पहला मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद का है. जहां पेशे से डॉक्टर सोनाली का क्लिनिक है. शुक्रवार की सुबह वह रोज की तरह साहिबाबाद अपने क्लिनिक पर पहुंची. जैसे ही वह अपनी इनोवा कार से निकली तभी दो बदमाश महज 10 सेकेंड में उनके गले की चेन खींचकर बाइक से फरार हो गए.

अभी गाजियाबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर ही रही थी कि साहिबाबाद से चंद किलोमीटर की दूरी पर लोनी में पुलिस को ऐसी खबर मिली कि पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल, लोनी में बाजार जा रही एक महिला को तकरीबन 12 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने ठीक डॉक्टर सोनाली की तरह अपना शिकार बनाया और महिला की चेन छीनकर भागने लगे.

इस बार सिर्फ इतना हुआ की दो लड़कों ने बदमाशों का पीछा किया. इस पर बदमाशों ने पीछा कर रहे नौजवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से दोनों नौजवान बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को फौरन दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चैन लूटने की वारदात भले ही दो अलग-अलग इलाकों में हुई लेकिन दोनों लूट को अंजाम एक ही गैंग ने दिया है. दिन-दहाड़े दो वारदातों से इलाके की महिलाओं में दहशत व्याप्त है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement