Advertisement

अमेरिकी महिला से गैंगरेप करने के आरोपी ऑटो चालक पर आरोप तय

विदेशी महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी करीब सालभर बाद दूसरे जिले से हुई थी.

इस केस का एक आरोपी अभी भी फरार है इस केस का एक आरोपी अभी भी फरार है
परवेज़ सागर/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

चंडीगढ़ घूमने आई अमेरिकी महिला से बलात्कार के आरोपी ऑटो चालक बलदेव कुमार के खिलाफ चंडीगढ़ की जिला अदालत ने मंगलवार को आरोप तय कर दिए. पीड़िता ने अप्रैल 2015 में फ्रांस से एक ईमेल भेजकर चंडीगढ़ के तत्कालीन आईजी से बलात्कार की शिकायत की थी.

पीड़ित विदेशी महिला ने बताया था कि वह भारत घूमने आई थी. हरिद्वार-ऋषिकेश घूमने के बाद वह चंडीगढ़ घूमना चाहती थी. चंडीगढ़ पहुंचने के बाद उसे फ्रांस जाना था. पासपोर्ट एक्सपायर होने में भी सिर्फ 4 दिन ही बचे थे.

Advertisement

17 अप्रैल 2015 की रात वह होटल जाने के लिए सेक्टर 17 बस स्टैंड से ऑटो लिया. ऑटो चालक होटल दिलवाने के नाम पर उसे अपने घर ले गया. जहां उसका एक और साथी पहले से मौजूद था. दोनों ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर वर्ष 2015 में गैंगरेप का मामला दर्ज किया था और 2017 में एक आरोपी ऑटो चालक बलदेव कुमार को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया था. जबकि गैंगरेप का आरोपी उसका दूसरा साथी अभी भी फरार है.

पुलिस अभी तक CRPC की धारा 164 के तहत पीड़िता के बयान दर्ज नहीं कर पाई है. ना ही फिलहाल आरोपी की शिनाख्त परेड करवाई जा सकी है. इस मामले में अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीड़िता के बयान दर्ज करने की याचिका मंजूर कर चुकी है.

Advertisement

इससे पहले निचली अदालत ने यह प्रक्रिया अमेरिकी दूतावास के जरिए पूरी करने के आदेश दिए थे. लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट में रिवीजन पिटीशन दायर करते हुए कहा था कि दूतावास की प्रक्रिया लंबी है. जिसका आरोपी फायदा उठा सकता है. इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही बयान दर्ज करने की मंजूरी दी जाए.

पुलिस के मुताबिक बलात्कार के आरोपी बलदेव कुमार के खिलाफ अब 17 सितंबर से भारतीय दंड संहिता की धारा 328, 342, 366, 376 और 392 के तहत ट्रायल चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement