Advertisement

चंडीगढ़: नया साल मनाने होटल में ठहरे, लड़की की हत्या कर भाग गया युवक

चंडीगढ़ में नए साल के मौके पर एक लड़की की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह वारदात चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 स्थित स्काई होटल की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

  • होटल में ठहरी युवती की लाश कमरे में पड़ी हुई थी
  • लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

चंडीगढ़ में नए साल के मौके पर एक लड़की की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह वारदात चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 स्थित स्काई होटल की है. यहां लड़की की बेरहमी से हत्या कर उसके साथ ठहरा युवक होटल से फरार हो गया.

Advertisement

दरअसल, युवक और युवती होटल में एक साथ ठहरे थे. जानकारी के मुताबिक युवक ने युवती को मौत के घाट उतारा और वहां से भाग गया.

घटना की जानकारी दोपहर उस समय हुई जब होटल स्टाफ रूम सर्विस के लिए गेट पर पहुंचा और बार-बार डोर बेल बजाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद जब होटल स्टाफ ने गेट खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए.

वहां, होटल में ठहरी युवती की लाश कमरे में पड़ी हुई थी. होटल स्टाफ ने इसकी जानकारी होटल मैनेजर को दी और उसके बाद पुलिस को भी बुलाया गया.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.

मृतक लड़की की पहचान सरबजीत कौर के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement