Advertisement

शिफ्टिंग के नाम पर डीयू के प्रोफेसर को लगाया लाखों का चूना

अगर आप अपना सामान एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट करा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. कहीं ऐसा न हो कि आप कम किराए के चक्कर में फंसकर अपना लाखों का सामान गंवा बैठें. दिल्ली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को एक शातिर ने अपना शिकार बना डाला.

पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

अगर आप अपना सामान एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट करा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. कहीं ऐसा न हो कि आप कम किराए के चक्कर में फंसकर अपना लाखों का सामान गंवा बैठें. दिल्ली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को एक शातिर ने अपना शिकार बना डाला.

मामला साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका नार्थ थाना इलाके का है. जहां ककरौला के पास दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर मौ. आसिफ रहते हैं. डीसीपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रोफेसर साहब ने शिफ्टिंग के लिए सामान बुक किया था. लेकिन 2 अक्टूबर को शिफ्टिंग करने वाला ही उनका सामान लेकर गायब हो गया.

Advertisement

पुलिस को इस संबंध में 12 नवम्बर को सूचना मिली. प्रोफेसर साहब के पिता मोईन अंसारी ने एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. 10 दिन की मेहनत के बाद द्वारका नार्थ थाने की टीम ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने नोएडा से गजेंद्र नामक शातिर को गिरफ्तार कर लिया.

यही नहीं पुलिस ने उसके पास से प्रोफेसर साहब का सामान भी बरामद कर लिया. इसके अलावा ऐसे ही कई लोगों का सामान भी उसके यहां से बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि वहां से लगभग 5 लाख की कीमत का सामान और बाइक आदि बरामद हुई है.

डीसीपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी गजेंद्र मूलतः लखनऊ का रहने वाला है. पहले वह गुड़गांव में एक प्राइवेट बैंक में एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करता था. जहां उसकी दोस्ती मनोज नाम के शख्स से हुई. मनोज फर्जी मूवर्स कम्पनी चलाकर लोगों से चीटिंग करता था. उसी के सम्पर्क में आकर गजेंद्र ने भी फर्जी कम्पनी जस्ट डायल पर रजिस्टर्ड करवाई और चीटिंग करने लगा.

Advertisement

अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में कई और ऐसे मामलों का भी पता चल जाएगा. पुलिस इस संबंध में अन्य थानों से भी जानकारी जुटा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement