Advertisement

छत्तीसगढ़: दुर्ग में सप्ताह भर में दूसरे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

बीती रात छत्तीसगढ़ पुलिस दुर्ग में एकबार फिर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा करने में सफल रही. पुलिस के मुताबिक, इस रैकेट का जाल कोलकाता से लेकर दिल्ली और मुंबई तक फैला हुआ है.

छत्तीसगढ़ में दुर्ग देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है छत्तीसगढ़ में दुर्ग देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है
सुनील नामदेव/आशुतोष कुमार मौर्य
  • रायपुर,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश होना जारी है. बीते कुछ ही महीने में दर्जनों सैक्स रैकेट के खुलासे से ऐसा लग रहा है कि दुर्ग कॉलगर्ल की शरणस्थली बनता जा रहा है.

बीती रात छत्तीसगढ़ पुलिस दुर्ग में एकबार फिर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा करने में सफल रही. पुलिस के मुताबिक, इस रैकेट का जाल कोलकाता से लेकर दिल्ली और मुंबई तक फैला हुआ है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन दलालों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई लड़कियां मुंबई, दिल्ली और कोलकाता से यहां लाई गई बताई जा रही हैं. पूछताछ के दौरान लड़कियों ने बताया कि उन्हें कांट्रैक्ट बेसिस पर दो माह के लिए दुर्ग लाया गया था.

दरअसल दुर्ग पुलिस को बीते कई दिनों से आस-पास के क्षेत्रों में सेक्स रैकेट के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित टुलीS होटल में छापा मारा गया.

छापेमारी में पुलिस ने होटल से तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. तफ्तीश में आरोपियों के पास से मोबाइल, कंडोम, अश्लील फिल्मों की सीडी समेत कई आपत्तिजनक सामाग्री बरामद की गई.

पुलिस ने मौके से तीन दलालों कमल मैनी, दीपेश जैन, ईश्वर कुमार के अलावा दो युवतियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कुछ ही वर्षों में दुर्ग छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े देह व्यापार के अड्डे के रूप में उभरा है. यहां देशभर से लड़कियां लाई जाती हैं. इनके नाचने, गाने से लेकर हमबिस्तर होने तक सबका रेट फिक्स है. मुंबई हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के चलते इस जिले में कॉलगर्ल की आवाजाही बेहद सुगम और सहज है.

हाल के महीनों में दुर्ग में दो दर्जन के लगभग सेक्स रैकेटों का भंडाफोड़ हो चुका है. पुलिस भी स्थानीय निवासियों द्वारा आए दिन आधी रात में महिलाओं के शराब पीकर उत्पात मचाने, नाचने-गाने और वैश्यावृत्ति से जुड़ी संदेहास्पद गतिविधियों की शिकायतें करने से परेशान है.

पुलिस का कहना है कि औद्योगिक नगरी होने के चलते दुर्ग में उद्योगपतियों का आना-जाना लगा रहता है और कॉलगर्ल्स को मुंहमांगी रकम मिल जाती है. वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि महिलाओं से जुड़े मामले और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग और महिला आयोग के दिशानिर्देशों के चलते उनके लिए किसी भी जगह दबिश देना आसान नहीं होता.

तीन दिन पहले ही पुलिस ने छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था, जिसमें तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने हफ्ते भर के अंदर ही दो सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. जबिक डेढ़ माह के भीतर जिले के अलग-अलग इलाकों में 23 मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement