Advertisement

हिंदू लड़की से धर्म बदलकर की थी शादी, परिवार ने कहा- ये लव जिहाद

छत्तीसगढ़ की बहुचर्च‍ित हिंदू लड़की और मुस्ल‍िम लड़के की शादी के मामले में नया मोड़ आया है. सुप्रीम कोर्ट में लड़के की अपनी पत्नी की बंदी प्रत्यक्षीकरण की दायर याचिका खारिज होने के बाद लड़की के परिजानों ने इस लव जिहाद करार दिया है.

अंजलि और इब्राहिम उर्फ आर्यन की शादी की तस्वीर अंजलि और इब्राहिम उर्फ आर्यन की शादी की तस्वीर
राहुल झारिया/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

छत्तीसगढ़ में हिन्दू मुस्लिम प्रेमी जोड़े की शादी को लेकर जारी विवाद का पटाक्षेप होने के बाद लड़की के परिजनों ने इस घटना को लव जिहाद करार दिया है. उनके मुताबिक मुस्लिम युवक इब्राहिम ने बहला-फुसलाकर उनकी लड़की से शादी की थी. दरअसल धमतरी जिले के रहने वाली 22 वर्षीय हिन्दू लड़की अंजलि और 26 वर्षीय  इब्राहिम ने इसी साल फ़रवरी में रायपुर के एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी.

Advertisement

बता दें कि शादी से पहले मुस्लिम धर्म से हिन्दू धर्म अपनाकर इब्राहिम से आर्यन आर्य बना, लेकिन मामले की हुई सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इब्राहिम की याचिका को खारिज कर दिया.

अपनी याचिका में इब्राहिम ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर अपनी पत्नी की वापसी की मांग की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अंजलि के पक्ष में फैसला सुनाया है, लेकिन मामला अभी भी विवादित है.

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अंजलि पेश हुई और कहा कि इब्राहिम ने उससे बहला-फुसलाकर शादी की थी. अंजलि ने अदालत को यह भी बताया कि उसके माता-पिता और परिजनों ने उसकी आजादी पर कोई रोक नहीं लगाई है और न ही उसे जोर जबरदस्ती कर अपने कब्जे में लिया है. अंजलि के बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इब्राहिम की याचिका खारिज कर दी. इस फैसले के बाद अंजलि के परिजनों ने ने लव जिहाद की बात कही है.

Advertisement

वहीं, इब्राहिम के वकील साजिद खान के मुताबिक यह पूरा मामला आपसी प्रेम का है. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और बालिग भी थे. लिहाजा उन्होंने सोच-समझकर शादी की.

साजिद खान के मुताबिक अंजलि ने ऐसा विरोधाभासी बयान अदालत में क्यों दिया, इसकी असलियत वो जानें, लेकिन वैधानिक रूप से दोनों अभी भी पति-पत्नी है. उन्होंने बताया कि अदालत में किसी भी पक्ष ने आर्य समाज में हुई शादी पर कोई आपत्ति नहीं की है. अब वे अपने मुवक्किल की राय लेने के बाद इसे परिवार न्यायालय में ले जाएंगे.

दरअसल मामले में तलाक की मंजूरी इसलिए होना अभी बाकी हैं क्योंकि दोनों ही पक्ष ने इस शादी की वैधानिकता पर कोई सवाल अदालत में खड़ा नहीं किया. जाहिर है अब क़ानूनी दांवपेचों के आधार पर तलाक पर मामले की अगली सुनवाई फैमिली कोर्ट में होगी.

इब्राहिम के मुताबिक अंजलि के परिजन गैर हिन्दू लड़के से उसकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए उसने अपने मुस्लिम धर्म का त्याग कर हिन्दू धर्म अपनाया था. धर्म बदलने और नए नामकरण की क़ानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इब्राहिम का नया नाम आर्यन आर्य हो चुका था.

इस नए नाम के साथ आर्यन आर्य और अंजलि ने रायपुर के आर्य समाज मंदिर में शादी की. इसके बाद दोनों सामान्य जीवन जी रहे थे.

Advertisement

इब्राहिम के मुताबिक कुछ दिनों बाद विवाह की भनक उसके ससुराल पक्ष को लगी. बाद एक दिन उसकी पत्नी अंजलि अपने माता पिता से मिलने अपने घर गई और फिर वापस नहीं लौटी.

इब्राहिम ने अपनी पत्नी के इंतजार में कई दिन काटे, लेकिन जब वो वापस नहीं लौटी तो उसने बिलासपुर हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की. इस पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला दिया था. जिसके मुताबिक, अंजलि को एक सरकारी हॉस्टल में 15 दिनों तक रुककर रहने और इस अवधि में यह फैसला लेने का निर्देश दिया था कि वो आखिर पति या अपने परिजनों में से किसके साथ रहना चाहती है.

आर्यन आर्य ने सुप्रीम कोर्ट में बिलासपुर हाईकोर्ट के 30 जुलाई के फैसले को चुनौती देते हुए कहा गया था कि अदालत ने पत्नी अंजलि को अपने पति के साथ रहने से रोका है.

इस याचिका में यह भी कहा गया है कि हाईकोर्ट ने इस मामले में हादिया केस में हुए फैसले का पालन नहीं किया है. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने अंजलि के बयानों के बाद उसके पक्ष में फैसला सुनाया है. जिसमें इब्राहिम की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका ही खारिज कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement