Advertisement

छत्तीसगढ़: लाश के साथ सेल्फी लेने वाले हत्यारे को उम्रकैद की सजा

निलेश जायसवाल की दुकान में आरोपी जीतन 21 मई 2017 की देर रात चोरी की नियत से घुसा था. नीलेश की नीदं खुल गई और उसने जीतन को पहचान लिया. बस अपनी पहचान छिपाने के लिए जीतन ने नारियल कटाने वाले धारदार हथियार से वार कर निलेश की हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुनील नामदेव/आशुतोष कुमार मौर्य
  • रायपुर,
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की जिला अदालत ने एक जघन्य हत्यारे को उम्रकैद की सजा सुनाई है. करीब 7 महीने पहले यह हत्यारा बेहद बर्बर तरीके से हत्या करने को लेकर चर्चा में आया था. दरअसल हत्यारे ने अपने ही किसी परिचित की हत्या करने के बाद लाश के साथ सेल्फी खिंचकर सोशल मीडिया में शेयर कर दी थी.

हत्यारे की यह सेल्फी बेहद तेजी से वायरल हुई थी. फेसबुक से लेकर व्हाट्एप तक हर सोशल नेटवर्क पर लाश के साथ हत्यारे की यह सेल्फी बहुत तेजी से फैली. अदालत ने सभी सबूत आरोपी के खिलाफ पाए और हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई.

Advertisement

मामला रायगढ़ जिले के ढिमरापुर इलाके का था. हत्या का दोषी 21 वर्षीय जीतन यादव अब अपनी पूरी जिंदगी सलाखों के पीछे गुजारेगा. गौरतलब है कि सब्जी व फल बेचकर अपना जीवन यापन करने वाले निलेश जायसवाल की दुकान में आरोपी जीतन 21 मई 2017 की देर रात चोरी की नियत से घुसा था.

इसी दौरान दुकानदार नीलेश की नींद खुल गई. नीलेश ने जीतन को पहचान भी लिया. बस अपनी पहचान छिपाने के लिए जीतन ने नारियल कटाने वाले धारदार हथियार से वार कर निलेश की हत्या कर दी. हत्या के बाद जीतन ने खून से सने हाथ के साथ एक सेल्फी भी ली और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement