Advertisement

पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर फुटबॉल प्लेयर ने लगाई फांसी

छत्तीसगढ़ में एक फुटबॉल खिलाड़ी ने पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

छत्तीसगढ़ में एक फुटबॉल खिलाड़ी ने पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

यह मामला बलौदा बाजार जिले के कसडोल इलाके का है. मृतक की पहचान आलोक यादव के रूप में हुई है. आलोक फुटबॉल खिलाड़ी था. वह जूनियर फुटबॉल टीम में नेशनल तक खेल चुका है. बीती 15 सितंबर को आलोक का किसी युवक से विवाद हुआ था. यह मामला थाने जा पंहुचा, जहां दोनों के बीच समझौता हो गया.

Advertisement

इसके बाद थाना प्रभारी ताराचंद ने आलोक को जेल भेजने की धमकी दी. उसने आलोक और उसके परिजनों से 27 हजार रुपये की मांग की. पैसे न देने पर वह आलोक को नए मामले में फंसाने की धमकी देता रहा. इस तरह की धमकियों से आलोक बेहद डर गया. जिसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी

इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया. लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ हत्या के केस दर्ज करने की मांग की. सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के खिलाफ 24 घंटे में जांच पूरी करने का निर्देश देकर लोगों को शांत कराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement