Advertisement

प्रेमी से मोबाइल पर प्रेमालाप ने खोला हत्यारिन पत्नी का राज

पति की हत्या के बाद नंदिनी और पीतांबर के बीच फोन पर हुए प्रेमालाप के जरिए पुलिस ने राजू साहू की मौत के राज से पर्दा उठाया.

प्रेमी पीतांबर और हत्यारिन पत्नी नंदिनी प्रेमी पीतांबर और हत्यारिन पत्नी नंदिनी
सुनील नामदेव/आशुतोष कुमार मौर्य
  • रायपुर,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बेवफा पत्नी के प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना बिलासपुर की है, जहां 3 दिसंबर को हुई व्यक्ति की हत्या के पीछे बेवफा पत्नी की साजिश का पर्दाफाश करने में पुलिस सफल हुई है.

पुलिस के मुताबिक, बिलासपुर के तोरवा इलाके में रहने वाले राजू साहू की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी नंदिनी ने अपने प्रेमी पीतांबर के साथ मिलकर की थी. पति की हत्या के बाद नंदिनी और पीतांबर के बीच फोन पर हुए प्रेमालाप के जरिए पुलिस ने राजू साहू की मौत के राज से पर्दा उठाया.

Advertisement

दरअसल पांच दिसंबर को एक अज्ञात शख्स की लाश महनंद की झाड़ियों में अधजली अवस्था में मिली थी. मृतक का सिर कुचल दिया गया था और पेट्रोल से जलाने की कोशिश भी की गई थी.

पुलिस ने बताया कि नंदिनी ने बेहद चालाकी से काम लिया था और हत्या करने के अगले ही दिन 4 दिसंबर को उसने तोरवा थाने में अपने पति के दो दिन से गायब होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

नंदिनी ने अज्ञात शख्स की लाश की पहचान अपने पति राजू साहू के रूप में कर ली. मृतक की पहचान स्वेटर और जूतों के जरिए हुई. इतना ही नहीं, नंदिनी ने पुलिस से अपने पति के हत्यारों को सजा देने की गुहार भी लगाई.

लेकिन पति की मौत के सप्ताह भर के बाद ही नंदिनी का असली चेहरा सामने आने लगा. वह अपने प्रेमी पीतांबर के साथ प्रेम की पींगें लड़ाने लगी. दोनों प्रेमालाप तो छिप कर कर रहे थे, लेकिन इसकी खबरें परिजनों तक भी पहुंचती रहीं.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक, नंदिनी और पीतांबर कभी बागीचे में तो कभी शहर के बाहरी सूनसान इलाकों में मौज-मस्ती करते पाए जाने लगे. पीड़ित के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों के कॉल डिटेल पर अपनी नजरें गड़ा दीं.

इधर नंदनी और पीताम्बर इस बात से बेफिक्र थे कि पुलिस की उन पर तिरछी नजर है. दरअसल पीताम्बर और मृतक राजू के बीच अच्छे संबंध थे. राजू के घर आते-जाते उसके और नंदिनी के बीच प्रेम हो गया. इसकी खबर राजू को भी लग गई.

राजू ने इसके चलते पीताम्बर से संबंध खत्म कर लिए. लेकिन नंदिनी और पीतांबर ने फिर चोरी छिपे मिलना शुरू कर दिया . इंस्पेक्टर परिवेश तिवारी के मुताबिक घटना वाले दिन यानि 3 दिसंबर की रात नंदिनी का अपने पति के साथ इसे लेकर जमकर विवाद हुआ.

गुस्से में नंदिनी ने पीतांबर को बुला लिया और दोनों ने मिलकर राजू की हत्या कर दी. उन्होंने गला घोंटकर राजू को मार डाला. फिर लाश को कार में रखकर महानंद की झाड़ियों में ले गए. वहां उन्होंने मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर पत्थर से कुचल डाला.

इतना ही नहीं, उन्होंने पेट्रोल छिड़कर शव को जलाने की भी कोशिश की, लेकिन ठंड की वजह से लाश पूरी तरह नहीं जल पाई. लिहाजा अधजली लाश के निचले हिस्से और स्वेटर और जूतों से मृतक की शिनाख्त हो सकी थी.

Advertisement

राजू और नंदिनी के बीच चल रहे अश्लील वार्तालाप , वीडियो मैसेज और सैर सपाटों के चलते दोनों की हकीकत जल्द ही खुल गई. दोनों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उनके बयानों में विरोधाभास नजर आया. पुलिस ने जब सख्ती बरती तो उन्होंने राजू की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया. फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement