तारिक फतेह की सुपारी लेने वाला छोटा शकील का दूसरा गुर्गा गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से इस्लामिक स्कॉलर तारिक फतेह को मारने की सुपारी लेने के आरोपी मोस्ट वॉन्डेट बदमाश नसीम उर्फ रिजवान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे राजधानी के उत्तर-पूर्वी इलाके से धर दबोचा. उसके उपर 50 हजार रुपये का इनाम था. उसका नाम गोकुलपुरी लूटकांड में भी सामने आया था.

Advertisement
इस्लामिक स्कॉलर तारिक फतेह इस्लामिक स्कॉलर तारिक फतेह

मुकेश कुमार / चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से इस्लामिक स्कॉलर तारिक फतेह को मारने की सुपारी लेने के आरोपी मोस्ट वॉन्डेट बदमाश नसीम उर्फ रिजवान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे राजधानी के उत्तर-पूर्वी इलाके से धर दबोचा. उसके उपर 50 हजार रुपये का इनाम था. उसका नाम गोकुलपुरी लूटकांड में भी सामने आया था.

इससे पहले तारिक फतेह की सुपारी लेने के आरोप में छोटा शकील के गुर्गे जुनैद चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा पूछताछ में जुनैद ने ही खुलासा किया था कि छोटा शकील ने उसे और नसीम को इस्लामिक स्कॉलर तारिक फतेह को मारने की सुपारी दी थी. इस काम के लिए हवाला के जरिए उन तक पैसे भिजवाए गए थे.

Advertisement

बताते चलें कि पिछले साल जून में जुनैद को तीन अन्य बदमाशों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उस समय जुनैद और उसके साथी हिन्दू सभा प्रमुख स्वामी चक्रपाणि की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. स्वामी चक्रपाणि द्वारा दाऊद की कार खरीदने से ये नाराज थे. इस मामले में कुछ महीने जेल में बंद रहने के बाद जमानत पर रिहा हो गए थे.

पूछताछ में जुनैद ने बताया था कि उसने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह को मारने की सुपारी ली थी. इस काम के लिए उसने डेढ़ लाख हथियारों की खरीद के लिए एडवांस भी लिया था. दिल्ली समेत भारत के उन सभी शहरों की रेकी की गई थी, जहां तारिक फतेह आते-जाते थे. उनकी हर गतिविधि पर उनकी नजर जमी हुई थी.

इसी साल अप्रैल में यूपी एटीएस की गिरफ्त में आए एक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी ने भी चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि उसके निशाने पर तारिक फतेह हैं. संदिग्ध आतंकी मुफ्ती फैजान ने बताया कि वह तारिक फतेह पर हमला करने की फिराक में था. इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हमला करने की भी योजना थी.

Advertisement

मुफ्ती फैजान ने बताया था कि उसने यूपी के बिजनौर से पिस्टल और बारूद खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें नाकाम रहा. इसके बाद दूसरे संदिग्ध आतंकी निजाम ने मुंबई से पिस्टल खरीदने का इंतजाम किया, लेकिन डील होने से पहले ही वह गिरफ्तार हो गया. इसकी गिरफ्तारी और पूछताछ में सुरक्षा एजेंसियों को कई अहम सुराग मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement