Advertisement

बच्चे ने ल‍िया भगत स‍िंह पर नाटक में भाग, अगले द‍िन फांसी पर लटका म‍िला

एक 12 साल के बच्चे ने स्कूल में भगत स‍िंह के नाटक में भाग ल‍िया और एक अंग्रेज अफसर की भूम‍िका न‍िभाई. उसके अगले दि‍न मासूम की खेत पर लाश लटकी म‍िली. माना जा रहा है क‍ि नाटक से बच्चा इतना प्रभाव‍ित हो गया क‍ि सीन रिक्रिएशन में उसकी मौत हुई.  

पीले घेरे में खड़े बच्चे की लाश फांसी पर लटकी म‍िली. (Photo:aajtak) पीले घेरे में खड़े बच्चे की लाश फांसी पर लटकी म‍िली. (Photo:aajtak)
aajtak.in
  • ,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

  • स्कूल के वार्षिक उत्सव में भगत सिंह पर नाटक के मंचन में एक बच्चे ने ल‍िया भाग
  • अगले द‍िन खेत पर बच्चे की लटकी म‍िली लाश, मोबाइल में थी नाटक की क्ल‍िप

एक बच्चे ने स्कूल में भगतसिंह पर नाटक में हिस्सा लिया था.अगले दिन बच्चे की लाश खेत पर लटकी मिली. पास में मोबाइल भी मिला, जिसमें पुलिस को भगत सिंह के नाटक की क्लिप मिली. पुलिस द्वारा माना जा रहा है क‍ि बच्चे ने वीडियो देख कर उसका रिक्रिएशन करने की कोशिश की होगी, जिस पलंग पर बच्चा खड़ा था, उसका संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनावश बच्चे की मौत हो सकती है.

Advertisement

मन्दसौर जिले में अफजलपुर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव में 5 दिन पहले यानी 1 फरवरी को ज्ञान सागर स्कूल के वार्षिक उत्सव में भगत सिंह पर एक नाटक का मंचन हुआ था जिसमें 12  साल का एक बच्चा श्रेयांश ,अंग्रेज अफसर बना था. अगले दिन इस 12 साल के बच्चे  की लाश खेत पर एक झोपड़ी में लटकी पाई गई.

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर छात्रा ने की खुदकुशी, जांच जारी

पुलिस द्वारा माना जा रहा है कि बच्चे के पास से एक मोबाइल भी मिला था इसमें स्कूल की क्लिपिंग भी थी. हो सकता है कि बच्चा नाटक का रिक्रिएशन कर रहा हो. जिस पलंग पर वह खड़ा था, वह असंतुलित होकर गिर गया जिससे बच्चे के गले में फांसी लग गई. इस वजह से बच्चे की मौत हो गई हो.

Advertisement

एसपी के अनुसार यह एक अचानक हुआ हादसा है. यह बच्चा अफजलपुर थाना क्षेत्र के भोलिया गांव का था. बच्चे का पोस्टमार्टम मन्दसौर में करवाया गया था.

घूस लेने के बाद भी बैंक ने नहीं दिया मुद्रा लोन, परेशान कारोबारी ने की खुदकुशी

यह घटना सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार रात वायरल हुई थी जिसमें बच्चे के नाटक मंचन का वीडियो भी डाला गया था. बड़ा सवाल यह भी उठता है कि एंड्राइड मोबाइल पर बच्चे वीडियो देखते हुए उन्हें दोहराने की कोशिश करते हैं. ऐसे में दुर्घटनावश कई ऐसी घटना भी हो जाती है जिसमें बच्चों की जान तक चली जाती है. मंदसौर एसपी हितेश चौधरी ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि बच्चों को उनके पालक जब मोबाइल दें तो ध्यान रखें कि बच्चे मोबाइल में क्या देख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement