Advertisement

अगवा कर मासूम बच्चियों के जवान होने पर कराते थे जिस्मफरोशी का धंधा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मासूम बच्चियों को अगवा कर जिस्मफरोशी के दलालों के हाथ बेचा करते थे. पुलिस ने पांच आरेापियों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा बेची गई पांच बच्चियों को भी बरामद कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़े गिरोह का पर्दाफाश मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़े गिरोह का पर्दाफाश
मुकेश कुमार
  • भोपाल,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मासूम बच्चियों को अगवा कर जिस्मफरोशी के दलालों के हाथ बेचा करते थे. पुलिस ने पांच आरेापियों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा बेची गई पांच बच्चियों को भी बरामद कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, 29 दिसंबर को साईंबाबा मंदिर क्षेत्र में टेम्पो चालक की सजगता से एक महिला को अगवा कर ले जाई जा रही बच्ची के साथ पकड़ा गया था. उसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो बच्चियों को अगवा कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ. इसकी करतूत सुन पुलिस भी दंग रह गई.

Advertisement

सात बच्चियों को किया गया बरामद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बताया कि पुलिस ने बच्चियों को अगवा कर बेचने वाले गिरोह के कुल पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर सात बच्चियों को बरामद कर लिया है. इस गिरोह के सदस्य मंदिर के आसपास भीख आदि मांगने आने वाले गरीब परिवारों की बच्चियों को निशाना बनाते थे.

निशाने पर छोटी उम्र की बच्चियां
उन्होंने बताया कि पहले वे बच्चियों की मां और परिवार से संबंध बनाते और फिर बच्चियों को टॉफी आदि का लालच देकर उन्हें अगवा कर लेते. यह गिरोह चार से पांच वर्ष की उम्र की बच्चियों को ही अगवा करते थे, ताकि वे जल्दी अपने परिजनों को भूल जाएं. लक्ष्मी नाम की महिला बच्चियों को डबरा ले जाती थी.

मां अगवा करती, तो बेटे परवरिश
वहां उसका घर है, जहां उसके दो बेटे इन बच्चियों की परवरिश करते. उसके बाद बच्चियों का दलालों के जरिए सौदा कर देते. यह बच्चियों 20 से 40 हजार तक में ऐसे लोगों को बेचते थे जो वेश्यवृत्ति के कारोबार में लगे हुए है. पकड़े गए पांचों आरोपियों ने पूछताछ में और भी बच्चियों को बेचने की बात स्वीकार की है.

Advertisement

महिलाओं के लिए असुरक्षित है MP
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. इस बात का खुलासा नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट से भी हुआ है. इसके मुताबिक, राज्य में देश में सबसे ज्यादा 4391 महिलाएं रेप का शिकार बनी हैं. इस तरह राज्य में औसतन हर रोज 12 युवतियां रेप का शिकार बन रही हैं.

इनपुट- भाषा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement