Advertisement

मां ने नवजात बच्ची को कूरियर से भेजा अनाथालय, वीडियो वायरल

चीन में एक मां की शर्मनाक हरकत सामने आई है, जिसने अपनी नवजात बेटी को कूरियर से अनाथालय भेज दिया. कूरियर ब्वॉय ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. इस घटना का वीडियो चीन के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्ची अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

चीन में एक मां की शर्मनाक हरकत सामने आई है, जिसने अपनी नवजात बेटी को कूरियर से अनाथालय भेज दिया. कूरियर ब्वॉय ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. इस घटना की वीडियो चीन के सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बच्ची अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

हैरान कर देने वाला यह मामला चीन की फुजोऊ इलाके का है. बच्ची को कूरियर करने वाली मां की उम्र 24 साल है. आरोपी महिला अपनी नवजात बेटी इतना परेशान हुई कि उसने पहले उसे एक पॉलीथिन बैग में पैक किया. और उसके बाद उसे कूरियर से अनाथालय भेजने की तैयारी कर ली. जब कूरियर लेने आए कर्मचारी ने पैक को चेक करना चाहा तो आरोपी मां ने मना कर दिया.

Advertisement

इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब कूरियर कंपनी के कर्मचारी को पैक हुए डिब्बे से अचानक किसी बच्चे के रोने की आवाज आई. जैसे ही उसने डिब्बे से पॉलीथिन निकालकर खोली वह दंग रह गया. प्लास्टिक बैग में एक नवजात बच्ची थी. उसने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी.

इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले की एक वीडियो भी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई है. वीडियो में दिख रहा है कि पॉलीथिन बैग के अंदर बच्ची है और चारों तरफ लोगों की भीड़ लगी हुई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement