Advertisement

बंगलुरु: लूटपाट की नीयत से चीनी नागरिक पर जानलेवा हमला

बंगलुरु में एक चाइनीज शख्स पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामले सामने आया है. पीड़ित युवक चीन से बंगलुरु में बिजनेस के सिलसिले में आया हुआ है. वह शहर में एक दुकान खोलना चाहता है. लेकिन उस पर कुछ बदमाशों की नजर पड़ गई. लूटपाट करने के उद्देश्य से बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बंगलुरु शहर में चीनी युवक पर हमला बंगलुरु शहर में चीनी युवक पर हमला
मुकेश कुमार/रोहिणी स्‍वामी
  • बंगलुरु,
  • 30 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

बंगलुरु में एक चाइनीज शख्स पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामले सामने आया है. पीड़ित युवक चीन से बंगलुरु में बिजनेस के सिलसिले में आया हुआ है. वह शहर में एक दुकान खोलना चाहता है. लेकिन उस पर कुछ बदमाशों की नजर पड़ गई. लूटपाट करने के उद्देश्य से बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, चीन का रहने वाला यान बंगलुरु शहर में बिजनेस के लिए आया हुआ है. एक दुकान खोलने के उद्देश्य से वह इंदिरानगर गया हुआ था. उसने वहां से मोबाइल एप के जरिए एक टैक्सी बुक किया और उसका इंतजार करने लगा. तभी दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया.

यान ने बदमाशों का विरोध किया, तो उन्होंने उसके चेहरे पर चाकू मार दिया. उसका चेहरा जख्मी हो गया. इसी बीच पास में खड़ी एक पुलिस वैन आ गई. उसे देखकर बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस पीड़ित को लेकर अस्पताल गई, जहां उसका इलाज किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित के चेहरे पर गहरा जख्म हो गया है.

पुलिस ने बताया कि चीनी युवक की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई. वारदात के कुछ घंटों के अंदर ही पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. यान का प्राथमिक इलाज करके उसे अस्पताल से छोड़ दिया गया. चाइनीज युवक पर हुए इस हमले ने एक बार फिर बंगलुरु शहर में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement