Advertisement

250 लोगों से पूछताछ के बाद पकड़ा गया विदेशी छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला

दिल्ली के एक पॉश इलाके में चाइनीज छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 250 लोगों से पूछताछ करने के बाद आरोपी को धर दबोचा. आरोपी माली का काम करता है.

पुलिस ने स्कैच के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने स्कैच के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

दिल्ली के एक पॉश इलाके में चाइनीज छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 250 लोगों से पूछताछ करने के बाद आरोपी को धर दबोचा. आरोपी माली का काम करता है.

घटना पिछले माह की है. दिल्ली की कैलाश कॉलोनी में रहने वाली एक चाइनीज स्टूडेंट दिल्ली के एक नामी कॉलेज से पढ़ाई कर रही है. उस चाइनीज छात्रा ने अवनीश उर्फ़ महावीर नामक एक माली से दो फ्लॉवर पॉट खरीदे थे. इसके बाद वो माली आए दिन वहां आने लगा.

Advertisement

विदेशी छात्रा का आरोप है कि माली ने 27 फ़रवरी को उसके साथ छेड़खानी की थी. जिस पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद से ही आरोपी ने उस इलाके में जाना बंद कर दिया.

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी का स्कैच बनवाया था. उसी के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. और करीब 250 लोगों से कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी माली अवनीश उर्फ़ महावीर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 का मामला दर्ज किया है. आरोपी का कहना है कि उसके ऊपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. वह रोजी रोटी कमाने के लिए गली-गली जाकर फूल पौधे बेचने का काम करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement