Advertisement

लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, मुख्य आरोपी फरार

यूपी के मुरादाबाद में एक चिटफंड कंपनी के करोड़ों रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले के मुख्य आरोपी फरार है. यह कंपनी लोन दिलाने के नाम सेंकड़ों लोगों को बेवकूफ बना चुकी है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर किया था. हालांकि, इस संबंध में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

यूपी के मुरादाबाद में हुई वारदात यूपी के मुरादाबाद में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

यूपी के मुरादाबाद में एक चिटफंड कंपनी के करोड़ों रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले के मुख्य आरोपी फरार है. यह कंपनी लोन दिलाने के नाम सेंकड़ों लोगों को बेवकूफ बना चुकी है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर किया था. हालांकि, इस संबंध में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके का है. कुछ दिनों पहले प्रथम फाइनेंस एंड प्लेसमेन्ट सर्विसेज नाम की एक चिटफंड कंपनी ने ऑफिस खोला था. यह कंपनी अखबार में विज्ञापन देकर आसान तरीकों से लोन दिलाने का भरोसा दिलाती थी. आसानी से लोन मिलने के लालच में लोग इनके झांसे में आ जाते थे.

बीते रविवार कंपनी ने लोगों को लोन की डीडी देने के बहाने अपने ऑफिस बुलाया. वहां पहुंचे लोगों से पहले आरोपियों ने उनकी लोन की रकम के हिसाब से 20 प्रतिशत कमीशन वसूल किया. कमीशन वसूलने के बाद उन्हें विजय बैंक की डीडी सौंप दी गई. सोमवार को जब लोग बैंक पहुंचे तो उनके लोन की डीडी फर्जी निकली.

इस फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही लोग कंपनी के ऑफिस पहुंचे. पीड़ितों के आने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. इसकी शिकायत थाने में की गई. पुलिस ने लोगों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तारी किया है. मुख्य आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement