
मुंबई एयरपोर्ट से सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने एक महिला को 25,000 यूरो के साथ दबोचा है. बताया जा रहा है कि महिला 25,000 यूरो (लगभग 20 लाख रुपये) छिपाकर ले जा रही थी. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ ने महिला को पकड़ा.
जानकारी के मुताबिक, महिला मुबंई एयरपोर्ट से बैंकॉक जा रही थी. सीआईएसएफ ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाई.
मामले की जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और सीमाशुल्क अधिकारियों को दे दी गई. साथ ही महिला और उससे बरामद 25 हजार यूरो को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है.