Advertisement

दिल्लीः मेट्रो स्टेशन पर तैनात CISF के सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी

दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी अफसर इंचार्ज के तौर पर तैनात सीआईएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. यह वारदात मेट्रो स्टेशन पर बने चेंजिंग रूम में हुई. अभी तक आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी अफसर इंचार्ज के तौर पर तैनात सीआईएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. यह वारदात मेट्रो स्टेशन पर बने चेंजिंग रूम में हुई. अभी तक आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर भगत सिंह ड्यूटी अफसर इंचार्ज के तौर पर तैनात थे. गुरुवार की शाम करीब चार बजे वह स्टेशन पर बने चेंजिंग रूम में गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. तभी अंदर से गोली चलने की आवाज़ आई. उनके सहकर्मी तुरंत चेंजिंग रूम की तरफ दौड़े.

Advertisement

चेंजिंग रूम का दरवाजा अंदर से लॉक था, लिहाजा उसे तोड़ा गया. सामने एसआई भगत सिंह खून से लथपथ पड़े हुए थे. पास ही उनकी सर्विस रिवाल्वर भी पड़ी थी. उनकी दाई कनपटी पर गोली लगी थी. जो आर-पार हो गई थी. उन्हें फौरन एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

देखने पर साफ पता चल रहा था कि उन्होंने कनपटी पर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी थी. खुदकुशी की वजह का पता नहीं चला है. पुलिस को शक है कि खुदकुशी के पीछे घरेलू वजह हो सकती है. आगरा के रहने वाले भगत सिंह सीआईएसएफ की 10वीं बटालियन (चेन्नई) से थे. उन्होंने 2012 में सर्विस जॉइन की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement