Advertisement

बरेली: कांवड़ रोकने पर बवाल, लोगों ने किया हंगामा

यूपी के बरेली शहर में पुलिस द्वारा डाक कांवड़ रोके जाने को लेकर बवाल हो गया. कांवड़ के साथ चल रहे लोगों ने जमकर तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग की. पुलिस की जीप समेत तीन वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए. इसके बाद सड़क जाम कर दिया. पुलिस के आलाधिकारियों के आने के बाद स्थिति नियंत्रण में आई. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.

यूपी के बरेली शहर में घटी घटना यूपी के बरेली शहर में घटी घटना
मुकेश कुमार/BHASHA
  • लखनऊ,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

यूपी के बरेली शहर में पुलिस द्वारा डाक कांवड़ रोके जाने को लेकर बवाल हो गया. कांवड़ के साथ चल रहे लोगों ने जमकर तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग की. पुलिस की जीप समेत तीन वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए. इसके बाद सड़क जाम कर दिया. पुलिस के आलाधिकारियों के आने के बाद स्थिति नियंत्रण में आई. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.

जानकारी के मुताबिक, सावन के तीसरे सोमवार पर पुलिस ने उमड़ी खासी भीड़ के मद्देनजर डाक कांवड़ के जत्थे को अलखनाथ मंदिर के निकट के निकट रोक लिया. डाक कांवड़ के रुकते ही लोगों ने पुलिस को घेर लिया. उपद्रवियों ने पुलिस की एक जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि उसकी दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी.

इस दौरान उन लोगों ने कई राउंड गोलियां भी चलायीं. घटना के दौरान देखते ही देखते इलाके का पूरा बाजार बंद हो गया. पुलिस ने बलप्रयोग करके उपद्रवियों को खदेड़ दिया. बरेली के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक नगर समीर सौरभ घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस अधिकारियों ने मंदिर परिसर में हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया. सैंकडों की संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक किए बगैर वापस लौट गए. इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन मंदिर क्षेत्र में एहतियातन रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है. इस मामले पर बरेली सदर क्षेत्र से विधायक अरुण कुमार ने नाराजगी जाहिर की है.

उन्होंने कहा कि अलखनाथ मंदिर क्षेत्र अतिसंवेदनशील है. इसके बाद भी पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था नहीं की गई. परंपरा है कि डाक कांवड़ को रोका नहीं जाता है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उसे रोककर गैरजिम्मेदाराना रवैये का परिचय दिया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों को समझाकर जाम खुलवाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement