Advertisement

बिहार में जंगलराज: गैंगरेप के बाद पीड़ित छात्रा को चलती ट्रेन से फेंका

बिहार के लखीसराय में 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को दौड़ती ट्रेन से फेंक दिया. पीड़िता को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

बिहार के लखीसराय और खगड़िया में गैंगरेप बिहार के लखीसराय और खगड़िया में गैंगरेप
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

बिहार के लखीसराय में 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को दौड़ती ट्रेन से फेंक दिया. पीड़िता को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के चानन थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव की है. एक छात्रा गुरुवार देर रात शौच के लिए बाहर निकली थी. उसी वक्त गांव के दो युवक मृत्युंजय कुमार और संतोष कुमार उसे अगवा कर लिया. उसे जंगल ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. छात्रा बेहोश हो गई तो उसे एक्सप्रेस से ले गए नीचे फेंक दिया.

प्रेमिका से रेप के बाद जिंदा जलाया
वहीं, खगड़िया जिले के परबत्ता थाना इलाके में रविवार को एक प्रेमी ने प्रेमिका को हवस का शिकार बनाने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया. पीड़िता को गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन पुलिस को बयान देने के बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

शादी का झांसा दे प्रेमी ने घर बुलाया
जानकारी के मुताबिक, युवती को पड़ोस के रहने वाले भवानी शंकर से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शनिवार को प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसे सार्टिफिकेट के साथ अपने घर बुलाया. वहां जबरन उसके साथ रेप किया. युवती ने जब विरोध तो उसे घर से भगा दिया. उसी दिन प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंचा और इस वारदात को अंजाम दे दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement