Advertisement

8वीं के छात्रों ने स्कूल के बाहर सीनियर को पीट-पीटकर मार डाला

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के एक स्कूल में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक स्टूडेंट की हत्या के आरोप में उसके तीन सहपाठियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तीनों आरोपी 8वीं क्लास के स्टूडेंट हैं. उन पर 10वीं क्लास में पढ़ने वाले अपने सीनियर की हत्या करने का आरोप है. आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुई वारदात (मृतक चिन्ना की फाइल फोटो) आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुई वारदात (मृतक चिन्ना की फाइल फोटो)
मुकेश कुमार/आशीष पांडेय
  • विशाखापत्तनम,
  • 06 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के एक स्कूल में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक स्टूडेंट की हत्या के आरोप में उसके तीन सहपाठियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तीनों आरोपी 8वीं क्लास के स्टूडेंट हैं. उन पर 10वीं क्लास में पढ़ने वाले अपने सीनियर की हत्या करने का आरोप है. आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, विशाखापत्तनम शहर के मधुरा नगर के एक निजी स्कूल में 15 वर्षीय चिन्ना 10वीं क्लास का स्टूडेंट था. पिछले सप्ताह चिन्ना और 8वीं क्लास में पढ़ने वाले आरोपियों के बीच किसी मामूली बात पर बहस हो गई. टीचर के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. आरोपियों के माता-पिता को बुलाकर टीचर ने इस मामले में चेतावनी भी दे दी.

इस बात से आहत तीनों स्टूडेंट ने चिन्ना से बदला लेने के ठान ली. बीते शनिवार को तीनों आरोपियों ने अपने दोस्तों के साथ चिन्ना को स्कूल से बाहर पकड़ लिया. उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. चिन्ना को बुरी तरह गंभीर चोट लगी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए. लोगों ने घायल चिन्ना को अस्पताल में भर्ती करया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने पीड़ित के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. उनको बाल सुधार गृह में भेजा गया है. एक मामूली बात पर हुए इस बर्बर वारदात ने पूरे शहर को झकझोर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement