Advertisement

मुंगेर के आयुक्त को मिला IS का धमकी भरा पत्र

बिहार के मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लियोन कुंगा को आईएसआईएस के नाम का धमकी भरा एक पत्र मिला है. इसमें उनसे इस संगठन के लिए 50 लाख रुपये की मांग की गई है. पत्र मिलने के बाद आयुक्त की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मुंगेर आयुक्त को आईएसआईएस के नाम का धमकी भरा एक पत्र मिला है. मुंगेर आयुक्त को आईएसआईएस के नाम का धमकी भरा एक पत्र मिला है.
aajtak.in
  • मुंगेर,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

बिहार के मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लियोन कुंगा को आईएसआईएस के नाम का धमकी भरा एक पत्र मिला है. इसमें उनसे इस संगठन के लिए 50 लाख रुपये की मांग की गई है. पत्र मिलने के बाद आयुक्त की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलिस उपमहानिरीक्षक
एसपी शुक्ला ने बताया कि इस धमकी भरे पत्र को कहां से भेजा गया है और किसने भेजा है यह पता नहीं चला है. इसे डाक के जरिए आयुक्त को भेजा गया है. उसकी एक प्रति उनके सरकारी आवास के बाहर दीवार पर चिपका पाया गया.

पत्र मिलने के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक बरूण सिन्हा ने एक बैठक की, जिसके बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे कि यह किसी स्थानीय व्यक्ति की हरकत हो सकती है, जो मानसिक तौर पर स्वस्थ न हो.

जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पत्र में आईएसआईएस के लिए 50 लाख रुपये की मांग किए जाने के साथ लेखा शाखा में नौकरी के मामले और इंदिरा आवास की लंबित सूची को शीघ्र निस्तारित किए जाने की बात लिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement