Advertisement

कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के PA ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के पीए शिवकुमार ने आत्महत्या कर ली. शिवकुमार हैदराबाद का रहने वाला था और वो पिछले 12 सालों से कुलदीप बिश्नोई के साथ काम कर रहा था.

कुलदीप बिश्नोई के पीए ने की आत्महत्या (Photo- AajTak) कुलदीप बिश्नोई के पीए ने की आत्महत्या (Photo- AajTak)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:48 AM IST

  • कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के पीए ने की आत्महत्या
  • पीए शिवकुमार 12 सालों से बिश्नोई के साथ काम कर रहा था
  • शिवकुमार बिश्नोई का बेहद करीबी माना जाता था

कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के पीए शिवकुमार ने आत्महत्या कर ली. शिवकुमार ने दिल्ली स्थित अपने फ्लैट पर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शिवकुमार हैदराबाद का रहने वाला था और वो दिल्ली में किराए के फ्लैट में अकेले रहता था. शिवकुमार पिछले 12 सालों से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के साथ काम कर रहा था और बिश्नोई का बेहद करीबी माना जाता था. शिवकुमार का अंतिम संस्कार बुधवार की दोपहर परिवारवालों की मौजूदगी में किया गया, जहां कुलदीप बिश्नोई भी शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि मंगलवार को ही आयकर विभाग ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम स्थित 150 करोड़ रुपये के होटल को बेनामी संपत्ति के तहत जब्त किया था. आयकर विभाग ने यह कार्रवाई बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम, 1988 की धारा 24 (3) के तहत की थी. जांच में पता चला था कि यह बेनामी संपत्ति हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे और कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई और चंदर मोहन की है.

Advertisement

आयकर विभाग ने यह कार्रवाई जुलाई 2019 में कंपनी से जुड़ी जांच में सबूत के आधार पर की थी. इस जांच में आयकर विभाग को कई ऐसे सबूत हाथ लगे थे जिससे कंपनी के स्वामित्व पर शक हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement