Advertisement

राजा भैया की बहन और कांग्रेसी नेता की पत्नी के साथ ट्रेन में बदसलूकी

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह के साथ ट्रेन में बदसूलकी का मामला सामने आया है. विभा सिंह ने इस मामले में जीआरपी को लिखित शिकायत दी है. विभा सिंह यूपी के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मौसेरी बहन हैं.

विभा सिंह और उनकी भाभी के साथ ट्रेन में मारपीट की गई विभा सिंह और उनकी भाभी के साथ ट्रेन में मारपीट की गई
सुनील नामदेव
  • राजनांदगांव,
  • 01 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह के साथ ट्रेन में बदसूलकी का मामला सामने आया है. विभा सिंह ने इस मामले में जीआरपी को लिखित शिकायत दी है. विभा सिंह यूपी के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मौसेरी बहन हैं. केस की तफ्तीश जारी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कवर्धा राज परिवार के पांच लोग गरीब रथ ट्रेन से रायपुर से लखनऊ जा रहे थे. बोगी नंबर 10 की सीट 34 और 35 विभा सिंह और उनकी भाभी पूनम के नाम पर दर्ज थी. बर्थ 36 और 37 खाली थी. इस दौरान राजेश और विष्णु नामक युवक बगैर रिजर्वेशन के उस कोच में आ धमके.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इसी दौरान सामान रखने को लेकर विभा सिंह से उनकी नोक-झोक हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी कि राजेश और विष्णु ने विभा और उनकी भाभी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट कर दी और वहां से फरार हो गए. विभा सिंह ने फौरन जीआरपी को घटना की सूचना दी.

जीआरपी ने आरोपियों की तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. मारपीट की यह वारदात बिलासपुर के आसपास देर रात तकरीबन ढाई बजे की बताई जा रही है. जीआरपी अधिकारियों ने पेंड्रा जीआरपी चौकी प्रभारी कमलेश्वर शर्मा को केस फाइल कर बयान दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. आरोपियों की तलाश जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement