गाजियाबादः कांस्टेबल ने ही साथी कांस्टेबल को मारी गोली, आरोपी फरार

गाजियाबाद में एक कांस्टेबल ने अपने ही साथी कांस्टेबल को गोली मार दी. घायल कांस्टेबल की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद से आरोपी कांस्टेबल फरार है.

Advertisement
घायल कांस्टेबल अस्पताल में भर्ती घायल कांस्टेबल अस्पताल में भर्ती

तनसीम हैदर / राहुल सिंह

  • गाजियाबाद,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

गाजियाबाद में एक कांस्टेबल ने अपने ही साथी कांस्टेबल को गोली मार दी. घायल कांस्टेबल की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद से आरोपी कांस्टेबल फरार है.

घायल कांस्टेबल का नाम सुखबीर है. सुखबीर गाजियाबाद के कविनगर थाने के अंतर्गत आने वाली लोहामंडी चौकी क्षेत्र में पीसीआर वैन का ड्राइवर है. गुरुवार के दिन पीसीआर में तैनात एक अन्य कांस्टेबल उमेश ने कहासुनी के बाद सुखबीर को गोली मार दी और वहां से फरार हो गया.

Advertisement

गोली सुखबीर के पेट में लगी है. सुखबीर को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस आरोपी कांस्टेबल उमेश की तलाश में जुटी है. फिलहाल अभी तक गोली मारने की वजह सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement