Advertisement

दिल्ली में कूलर गैंग की दस्तक, एक घर से साफ किया कीमती सामान

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कूलर गैंग सक्रीय हो गया है. इस गैंग के बदमाशों ने एक घर के कूलर में नशीला पदार्थ डालकर पहले परिवार के सभी लोगों को बेहोश किया और उसके बाद घर में रखा कीमती सामान ले उड़े. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कूलर गैंग सक्रीय हो गया है. इस गैंग के बदमाशों ने एक घर के कूलर में नशीला पदार्थ डालकर पहले परिवार के सभी लोगों को बेहोश किया और उसके बाद घर में रखा कीमती सामान ले उड़े. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का है. जहां गुरु अंगत नगर में दलजीत सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. कुछ दिन पहले रात के वक्त वे घर का कूलर चला कर अपने परिवार के साथ सोए हुए थे. लेकिन जब सुबह उनकी आंख खुली तो घर में रखा कीमती सामान गायब था. मगर उन्हें कुछ पता भी नहीं चला.

Advertisement

उन्हें समझते देर नही लगी की यह काम कूलर गैंग का है. जिसने उनके कूलर में नशीला पदार्थ डाल कर उन्हें बेहोश किया और उसके बाद घर में रखा कीमती सामान चुरा लिया. पीड़ित परिवार ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमे एक बदमाश की तस्वीर कैद थी.

बदमाश रात के अंधेरे में मकान की चारदीवारी फांद कर घर में दाखिल हुआ और करीब 20 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. बदमाश का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद पुलिस उसका कुछ पता नहीं लगा पाई है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंडावली थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब मामले की जांच की जा रही है. आपको को बता दें कि राजधानी दिल्ली में गर्मी के मौसम में इस तरह की दर्जनों वारदातें हो चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement