Advertisement

मोहाली: थूककर और शरीर पर रगड़कर नोट देने के आरोप में 2 अरेस्ट

आरोप के मुताबिक दो लोग एक दुकान में कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स खरीदने गए और वहां उन्होंने भुगतान के लिए नोट देने से पहले उन पर थूका और शरीर पर रगड़ा. दुकानदार के मुताबिक उसने ऐसा करते उन्हें देख लिया और नोटों को वहीं फेंककर तत्काल अपनी दुकान बंद कर दी.

मोहाली में नोट पर थूकने के आरोप में हुई 2 गिरफ्तारी (फाइल-PTI) मोहाली में नोट पर थूकने के आरोप में हुई 2 गिरफ्तारी (फाइल-PTI)
मनजीत सहगल/अरविंद ओझा
  • चंडीगढ़/दिल्ली ,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

  • लोगों के शोर मचाने पर भागकर जा छुपे
  • चंडीगढ़ और आसपास 3 दिन में ऐसी दूसरी घटना

मोहाली में खरड़ पुलिस ने कथित तौर पर करेंसी नोटों पर थूकने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों रविवार को एक दुकान से डेयरी प्रोडक्ट्स खरीद रहे थे.

खरड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक रविवार शाम को ये घटना हुई. आरोप के मुताबिक दो लोग एक दुकान में कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स खरीदने गए और वहां उन्होंने भुगतान के लिए नोट देने से पहले उन पर थूका.

Advertisement

लोगों ने देखा तो शोर मचाया

कुछ अन्य ग्राहकों ने उन्हें ऐसा करते देख लिया और शोर मचा दिया. आरोप है कि इसके बाद दोनों वहां से भागे और पास में ही एक इमारत में जाकर छुप गए. लोग वहां इकट्ठा हो गए. पुलिस वहां पहुंची और दोनों आरोपियों को थाने ले कर आई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दुकानदार मनोज उर्फ प्रिंस ने पुलिस में दर्ज लिखित शिकायत में कहा कि शाम 7 बजे दोनों आरोपियों ने नोट देने से पहले उन पर थूका और फिर उन्हें अपने शरीर से रगड़ा. दुकानदार के मुताबिक उसने नोटों को वहीं फेंक दिया और तत्काल दुकान बंद कर दी.

खरड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ भगवान सिंह ने बताया, 'हमने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है. दोनों से आगे पूछताछ की जा रही है.'

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को चंडीगढ़ की सेक्टर 41 पुलिस ने 19 साल के नवी मोहम्मद को सड़क और दरवाजों पर थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

दिल्लीः पुलिस पर थूकने पर गिरफ्तार

ऐसी ही एक घटना राजधानी दिल्ली की पुरानी दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके की है जहां पर एक शख्स ने पुलिस वाले पर थूक दिया.

लॉकडाउन के दौरान शहबाज नाम के एक शख्स को बेवजह घूमने पर दिल्ली पुलिस एक कांस्टेबल ने जब चैकिंग के दौरान रोका तो उस युवक ने कांस्टेबल की ओर थूक दिया. बाद में दिल्ली पुलिस ने आरोपी शहबाज को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement