Advertisement

कोरोना का डर: लूडो खेलते वक्त दोस्त को आई खांसी तो मारी गोली

नोएडा के जारचा क्षेत्र के ग्राम दया नगर में मंगलवार देर रात लॉकडाउन के दौरान लूडो खेल रहे चार दोस्तों में खांसने पर विवाद हो गया. इस घटना में एक युवक ने अपने ही दोस्त पर गोली चला दी.

गोली लगने के बाद प्रशांत अस्पताल में भर्ती (Photo Aajtak) गोली लगने के बाद प्रशांत अस्पताल में भर्ती (Photo Aajtak)
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

  • लूडो खेलते-खेलते शख्स को आई खांसी
  • युवक ने अपने दोस्त पर चलाई गोली

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. देश में लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं, लेकिन इस बीच ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. नोएडा के जारचा क्षेत्र के ग्राम दया नगर में मंगलवार देर रात लॉकडाउन के दौरान लूडो खेल रहे चार दोस्तों में खांसने पर विवाद हो गया. इस घटना में एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी.

Advertisement

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

गंभीर हालत में युवक को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दया नगर में बीती रात जय, वीर उर्फ गुल्लू, प्रवेश और प्रशांत चार दोस्त मंदिर के पास बैठकर लूडो खेल रहे थे. इसी बीच प्रशांत को खांसी आ गई. इस पर गुल्लू और दूसरे दोस्तों ने उससे कहा कि वह खांसकर कोरोना वायरस फैला रहा है. इस बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया. उन्होंने बताया कि गुस्से में आ कर गुल्लू ने प्रशांत पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.

गोली लगने से युवक घायल

पैर में गोली लगने के बाद घायल युवक प्रशांत लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद घायल युवक प्रशांत को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.

Advertisement

खांसने और छींकने से फैलता है कोविड 19

बता दें कि कोरोना वायरस एक गंभीर संक्रामक रोग है जो कि खांसने और छींकने से फैलता है इसलिए सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही घर से निकलने पर लोगों को फेस मास्क लगाना भी अनिवार्य है ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है.

3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरोना से जंग को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन का पहला चरण मंगलवार को पूरा हो गया, जिसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 20 अप्रैल तक हर जिले, कस्बे और थाने को जांचा-परखा जाएगा. 20 अप्रैल के बाद से कुछ गतिविधियों की सशर्त अनुमति दी सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement