Advertisement

बिहार: मोतिहारी में ग्रामीणों ने किया पुलिस टीम पर हमला, 2 सुरक्षाकर्मी समेत 3 घायल

मोतीहारी में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया है. इसमें दो सुरक्षाकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मोतिहारी में पुलिस टीम पर हमला (फाइल फोटो) मोतिहारी में पुलिस टीम पर हमला (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • मोतिहारी,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

  • मोतिहारी में ग्रामीणों ने कर दिया पुलिस टीम पर हमला
  • घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

बिहार के मोतीहारी में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया है. इसमें दो सुरक्षाकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना एईएस जागरूकता चौपाल लगाने के दौरान हुई. वे डीएम के निर्देश पर एईएस और कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता चौपाल लगाने पहुंचे थे.

Advertisement

जागरूकता अभियान के लिए जैसे ही टीम हरसिद्धि थाना के जागापाकड़ के भैया टोला गांव पहुंची, वहां ग्रामीणों ने अचानक से जागरूकता चौपाल टीम पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन के गाड़ी पर जमकर पथराव किया. बता दें कि इससे पहले इंदौर में भी लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों को निशाना बनाया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला

इससे पहले बुधवार को ही मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम पर हमला हुआ. यह घटना जिले के नागफनी थाने के हाजी नेब की मस्जिद इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव शख्स सरताज की दो दिन पहले हुई मौत के बाद आज इलाके में मेडिकल टीम स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन पर हमला कर दिया गया. इलाके के लोगों ने 108 मेडिकल एंबुलेंस पर पथराव किया है. इस हादसे में एंबुलेंस कर्मियों के साथ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ घायल हैं.

Advertisement

पंजाब में पुलिस पर हमला

बीते दिनों पंजाब के पटियाला में बिना कर्फ्यू पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया था. इस हमले में कई पुलिसवालों को जख्मी कर दिया गया और एक एएसआई का हाथ ही कट गया था. घटना के बाद निहंग सिख गुरुद्वारे में छिप गए थे, हालांकि बाद में आरोपियों को पकड़ लिया गया था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement